रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह सहित 4 लोग गिरफ्तार

4 people arrested, including former Ranbaxy promoter Shivinder Singh
रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह सहित 4 लोग गिरफ्तार
रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह सहित 4 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर(आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को दवा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई डीसीपी वर्षा शर्मा की टीम ने की। आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई 27 मार्च 2019 को दर्ज हुई एफआईआर पर हुई।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शिविंदर के अतिरिक्त सुनील गोधवानी, कवि अरोड़ा और अनिल सक्सेना को गिरफ्तार किया है। दरअसल, रेलीगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के मनप्रीत सिंह सूरी ने रैनबैक्सी के मलविंदर सिंह, शिविंदर सिंह, सुनील आदि पर धोखाधड़ी कर कंपनी की वित्तीय हालत खराब करने का आरोप लगाया था।

शिकायत के मुताबिक जिस वक्त गड़बड़झाला हुआ, उस वक्त शिविंदर मोहन सिंह रेलीगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रमोटर रहे, वहीं सुनील गोधवानी इसके चेयरमैन थे। कुल 2397 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था।

सूत्र बताते हैं कि इस मामले में बीते अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय की टीम रैनबैक्सी के पूर्व सीईओ मलविंदर सिंह और शिविदर मोहन सिंह के ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है।

-आईएएनएस

Created On :   10 Oct 2019 3:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story