2019 Aston Martin DBS Superleggera की फोटो इंटरनेट पर लीक

Aston Martin DBS Superleggera Image Leaked Ahead Of Its Debut
2019 Aston Martin DBS Superleggera की फोटो इंटरनेट पर लीक
2019 Aston Martin DBS Superleggera की फोटो इंटरनेट पर लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BHASKARHINDI.COM ने काफी पहले आपको बताया था कि ऐस्टन मार्टिन वेंक्विश एस के रिप्लेसमेंट पर काम कर रही है और कंपनी जल्द ही DBS नेमप्लेट वाली एक कार लॉन्च करने वाली है। ऐस्टन मार्टिन DBS सुपरलेगेरा पर काम की रही है और इसके इसी साल ही दूसरी छःमाही में लॉन्च किए जाने का अनुमान है। ऐस्टन मार्टिन ने एक प्राइवेट इवेंट में जल्द लॉन्च की जाने वाली DBS सुपरलेगेरा की झलक लोगों के सामने पेश की। ऐसे में कार के आधिकारिक डेब्यू से पहले की कार की फोटो सामने आ गई है। ऐस्टन मार्टिन ने भी इस कार को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से टीज किया है जो यह बताता है कि इस कार को बहुत कम समय में लॉन्च किया जा सकता है।

 

Image result for 2019 Aston Martin DBS Superleggera

ये भी पढ़ें : रेस 3 के बाद बॉबी देओल ने खुदको गिफ्ट की Range Rover Sport

ऐस्टन मार्टिन DBS सुपरलेगेरा के साथ फैले हुए सिल्स लगाए गए हैं, वहीं अगले पहियों के पीछे लगे एयर एक्सट्रैक्टर्स इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं। कार के विंग मिरर को ग्लॉस ब्लैक के साथ मैट फिनिश कंट्रास्ट के साथ पेश किया गया है। ऐस्टन मार्टिन ने DBS सुपरलेगेरा में 5.2-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगाया है जो 700 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है, यह इंजन डीबी11 एएमआर में लगे इंजन से 65 bhp पावर ज्यादा जनरेट करता है। 

ये भी पढ़ें :  Audi Q5 का पेट्रोल वेरिएंट इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 

aston martin dbs superleggera

ये भी पढ़ें : Porsche 911 GT2 RS की लॉन्च डेट का खुलासा, हवा से बातें करती है ये कार

पिछली रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि नई ऐस्टन मार्टिन DBS सुपरलेगेरा की डिजाइन ऐस्टन मार्टिन DB11 से ली गई है, इसमें कार का अगला हिस्सा और साइड का हिस्सा रोड्स्टर से काफी मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने नई DBS सुपरलेगेरा में बड़े आकार की ब्लैक ग्रिल दी है और इसके ठीक नीचे ग्लॉस कार्बन फाइबर स्प्लिटर्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही आप इसे कार के अगले बंपर से पिछले बंपर को जोड़ते हुए सराउंड में देख सकते हैं। हमें कार में लगा बेस्पोक हुड और नए हैडलैंप्स काफी अच्छे लगे। हम इस कार के लॉन्च की तारीख आने तक इसकी और जानकारी आप लोगों तक पहुंचाएंगे।

 

Image result for 2019 Aston Martin DBS Superleggera

Created On :   29 Jun 2018 4:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story