चीन ने 5 उपग्रहों का किया सफल प्रक्षेपण

China successfully launched Five satellites
चीन ने 5 उपग्रहों का किया सफल प्रक्षेपण
चीन ने 5 उपग्रहों का किया सफल प्रक्षेपण
हाईलाइट
  • यह मिशन लांग मार्च वाहन रॉकेट की 311वीं उड़ान है

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन ने च्योछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च नंबर 11 वाहन रॉकेट से जूहाई नंबर 3 के पांच उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। उपग्रह सही ढंग से अनुमानित कक्षा में भेजा गया है। यह मिशन लांग मार्च वाहन रॉकेट की 311वीं उड़ान है।

गौरतलब है कि जूहाई नंबर 3 उपग्रह परियोजना वाणिज्य सेंसिंग उपग्रह की परियोजना है। योजनानुसार कुल 34 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा, जो प्राकृतिक संसाधन, पारिस्थितिकी पर्यावरण, ग्रामीण व कृषि क्षेत्रों के उपयोग की सेवा दे सकते हैं। जूहाई नंबर 1 और जूहाई नंबर 2 के कुल 7 उपग्रहों का प्रक्षेपण 2017 और 2018 में पूरा हो चुका था। जूहाई नंबर 3 उपग्रहों में 1 वीडियो उपग्रह और 4 हाइपरस्पेक्ट्रल उपग्रह शामिल हैं।

 

Created On :   20 Sep 2019 4:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story