चीन आसियान देशों में क्षेत्रीय एकीकरण का समर्थन करता है : ली खछ्यांग

China supports regional integration in ASEAN countries: Li Khayang
चीन आसियान देशों में क्षेत्रीय एकीकरण का समर्थन करता है : ली खछ्यांग
चीन आसियान देशों में क्षेत्रीय एकीकरण का समर्थन करता है : ली खछ्यांग

बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि चीन आसियान देशों में आर्थिक विकास करने और उच्च स्तरीय अर्थतंत्र के क्षेत्रीय एकीकरण का समर्थन करता है। ली ने कहा कि चीन और थाइलैंड मैत्रीपूर्ण पड़ोसी हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों का स्थायी विकास किया जा रहा है।

पूर्वी एशियाई नेताओं की सहयोग सभा में भाग लेने के लिए बैंकाक पहुंचे ली ने कहा कि विश्व भर में आर्थिक मंदी का दबाव पड़ते वक्त केवल सहयोग करने से आपसी लाभ हासिल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि पूर्वी एशियाई नेताओं की सिलसिलेवार सभाओं में वास्तविक सहयोग, बहुपक्षीयवाद और स्वतंत्र व्यापार पर ध्यान दिया जाएगा।

ली खछ्यांग 22वीं चीन आसियान नेता सभा, 22वीं आसियान व चीन-जापान-दक्षिण कोरिया सभा तथा 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस के बाद वे थाइलैंड की औपचारिक यात्रा भी करेंगे। यात्रा के दौरान ली खछ्यांग दूसरे देशों के नेताओं के साथ भेंट वार्ता करेंगे और थाई प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   3 Nov 2019 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story