चीन का विदेशी व्यापार 3.6 फीसदी बढ़ा

Chinas foreign trade increased 3.6 percent
चीन का विदेशी व्यापार 3.6 फीसदी बढ़ा
चीन का विदेशी व्यापार 3.6 फीसदी बढ़ा

बीजिंग, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। इस साल के पहले आठ महीनों में चीन में उत्पादों के आयात और निर्यात की कुल रकम 201 खरब 20 अरब चीनी युआन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से 3.6 प्रतिशत अधिक है। चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो ने रविवार को आंकड़े जारी कर कहा कि चीन में विदेशी व्यापार के सतत विकास की स्थिति बनी रही।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले आठ महीनों में चीन ने 109 खरब 50 अरब युआन के माल का निर्यात किया, जबकि 91 खरब 80 अरब युआन के माल का आयात किया, जो क्रमश: 6.1 प्रतिशत और 0.8 प्रतिशत अधिक रहे। व्यापार का अनुकूल संतुलन 17 खरब 70 अरब युआन रहा, जिसमें 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

अगस्त में चीन की आयात-निर्यात राशि 27 खरब 20 अरब युआन रही, जिसमें निर्यात और आयात क्रमश: 14.8 खरब और 12.4 खरब युआन रहा। व्यापार का अनुकूल संतुलन 2 खरब 39 अरब 60 करोड़ युआन था, जिसमें 41.8 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   8 Sept 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story