दिल्ली और पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश, आज भी बरसेंगे बदरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल वालों की दिल्ली को बारिश की बूंदों ने शुक्रवार से तरबतर कर रखा है। यह सिलसिला आज भी जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। जिस वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को सुबह शुरू हुई रिमझिम फुहारें दिन चढ़ने के साथ तेज हो गईं। शाम को बूंदाबांदी जारी रही जो देर रात में थम गई। तड़के 4 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे की तेज बारिश के बाद रिमझिम बूंदा-बांदी जारी है।
लगातार बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को कई जगह जाम का सामना करना पड़ रहा है वहीं कुछ स्थानों पर वाहनों के खराब होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आईटीओ बुरी तरह प्रभावित रहा जहां लोग दोपहर से लेकर शाम तक लंबे जाम में फंसे रहे।
इसी के ही साथ बहादुर शाह जफर मार्ग के अलावा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग और इंडिया गेट के आस-पास का इलाका भी प्रभावित रहा। पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक, लाल किला और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के इलाकों में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों को परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर दिनभर यातायात की स्थिति की जानकारी दी जा रही है।
Created On :   23 Sept 2017 10:26 AM IST