लगातार दूसरी बार विंबलडन चैंपियन बने जोकोविच, मैराथन फाइनल में फेडरर हारे

लगातार दूसरी बार विंबलडन चैंपियन बने जोकोविच, मैराथन फाइनल में फेडरर हारे
हाईलाइट
  • 5 सेटों तक चली टक्कर
  • जोकोविच की झोली में पांचवा विंबलडन टाइटल
  • लगातार दूसरी साल जीता खिताब

डिजिटल डेस्क, लंदन। टेनिस के वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने रविवार को विंबलडन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को 5 सेटों तक चली टक्कर में 7(7)-6(5), 1-6, 7(7)-6(4), 4-6, 13(7)-12(3) से हरा दिया, विंबलडन सिंगल्स का खिताब जोकोविच ने लगातार दूसरे साल जीता है।

जोकोविच की झोली में आने वाला ये पांचवा  विंबलडन टाइटल है, जोकोविच का यह 16वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब भी है। रविवार को हुए मैच में 37 वर्षीय फेडरर के हाथ से ग्रैंड स्लैम जीत कर अपना रिकॉर्ड मजबूत करने का मौका निकल गया, यदि फेडरर जीत जाते तो यह उनका 9वां विंबलडन टाइटल होता।

 

जोकोविच के 16 ग्रैंड स्लैम खिताब

विंबलडन-5, ऑस्ट्रेलियन ओपन-7, यूएस ओपन-3, फ्रेंच ओपन-1

 

ऑल टाइम: सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल

1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) - 20

2. राफेल नडाल (स्पेन) - 18

3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया)-16

4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) -14

5. रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया)-12

 
  

विंबलनडन ओपन एरा: सर्वाधिक सिंगल्स टाइटल

1. रोजर फेडरर - 8 (2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017)

2. पीट सैम्प्रास- 7 (1993, 1994, 1995, 1997, 1998, 1999, 2000)

3. नोवाक जोकोविच- 5 (2011, 2014, 2015, 2018, 2019)

4. बी. बोर्ग- 5 (1976, 1977, 1978, 1979, 1980)

Created On :   14 July 2019 7:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story