गाजियाबाद: सीवर साफ करने उतरे 5 सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत

Ghaziabad: Five sanitation workers died while cleaning a sewer in Nandgram area
गाजियाबाद: सीवर साफ करने उतरे 5 सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत
गाजियाबाद: सीवर साफ करने उतरे 5 सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत
हाईलाइट
  • अस्पताल में इलाज के दौरान पांच सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई
  • नंदग्राम इलाके में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण बेहोश को गए थे सफाई कर्मी

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार को सीवर की सफाई करने उतरे पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, नंदग्राम इलाके में सफाई कर्मचारी सीवर की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान जहरीली गैस के कारण दम घुटने से पांच सफाई कर्मी बेहोश हो गए। सभी सफाई कर्मियों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच का आश्वासन दिया।

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, ये लोग किसी ठेकेदार के कहने पर सीवरलाइन में उतरे थे। मरने वाले एक शख्स को आसपास के लोगों ने सीवर से निकाला। बताया जा रहा है कि, सीवरलाइन में पहले एक सफाईकर्मी गया था, जब वह बाहर नहीं आया तो दूसरा गया। इसी तरह पांच सफाईकर्मी सीवर लाइन में उतरे और सभी की मौत हो गई।

हालांकि हादसे के तुरंत बाद ही उस सीवर लाइन को बंद कर दिया गया था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।

 

 

Created On :   22 Aug 2019 9:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story