प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन टीम ने कई गलतियां भी कीं : साउथगेट

Happy with the performance, but the team also made many mistakes: Southgate
प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन टीम ने कई गलतियां भी कीं : साउथगेट
प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन टीम ने कई गलतियां भी कीं : साउथगेट

साउथम्प्टन, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। कोसोवा के खिलाफ मंगलवार रात यहां यूरो 2020 क्वालीफायर्स के मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड फुटबाल टीम के मुख्य कोच गैरेथ साउथगेट ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं, लेकिन खिलाड़ियों ने कई गलतियां भी कीं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ी जेडोन सांचों के दो गोलों की बदौलत कोसोवो को 5-3 से मात दी।

साउथगेट ने मैच के बाद कहा, यह मैच अजीब था। हमने बहुत गलतियां कीं जिसके कारण हमने गोल खाए, लेकिन मैं अपने खिलाड़ियों के संयम को देखकर खुश भी हूं। हमने गेंद का बेहतरीन इस्तेमाल किया।

साउथगेट ने कहा, हमने बहुत गलतियां कीं। हमें अधिक बेहतर होना पड़ेगा, मुझे खिलाड़ियों से यह कहने की जरूरत नहीं है। हमारा बेहतरीन खेल सबके सामने था तो हमारी गलतियां भी सबने देखी।

ग्रुप-ए में इंग्लैंड को अब तक एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी है। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम तालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। कोसोवो की टीम आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

Created On :   11 Sept 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story