Hero Xtreme R200 ने बाकी कंपनियों का किया जीना हराम

Hero Xtreme 200R launched: CHEAPEST 200cc motorcycle in India.
Hero Xtreme R200 ने बाकी कंपनियों का किया जीना हराम
Hero Xtreme R200 ने बाकी कंपनियों का किया जीना हराम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक Xtreme R200 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने फिलहाल ये बाइक नार्थ ईस्ट के 7 राज्यों में लॉन्च की है और जल्द ही देश के बाकी राज्यों में लॉन्च कर दी जाएगी। कंपनी की ये नई नवेली बाइक फिलहाल असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में उपलब्ध होगी। कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर बाइक की कीमत 88 हजार रुपये रखी है।  ये शानदार बाइक 200 सीसी सेगमेंट की बाइक्स के लिए मुसीबत बनने वाली है। कंपनी ने बाइक की जो कीमत रखी है वो बाजार में बिक रही बाकी बाइक्स से काफी ज्यादा कम है।

 

 

हीरो मोटोकार्प की Xtreme R200,  TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj Pulser NS200 को टक्कर देगी। TVS अपनी अपाचे आटीआर 200 4वी को असम में 1.03 लाख रुपये में बेचती है। वहीं Bajaj पल्सर एनएस 200 की कीमत 1.01 हजार रुपये है। वहीं अगर हम कम पावर वाली बाइक्स की बात करें तो गुवाहाटी में सुजुकी जिक्सर 160 CC की एक्सशोरूम कीमत 82,400 रुपये है, वहीं  TVS Apache RTR 160 4V की गुवाहटी में एक्सशोरूम कीमत 84,500 रुपये तय की गई है। ऐसे में आप तय मानिए कि ये बाइक न सिर्फ 200 सीसी सेगमेंट में धूम मचाने वाली है बल्की 150 सीसी सेगमेंट की बाइक्स के लिए भी ये बड़ी परेशानी बनेगी।

 

 

Hero Xtreme R200 में 200 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। ये इंजन कार्बोरेटेड, एयर कूल्ड और टू वाल्व है। ये इंजन 8000 RPM पर 18.1 BHP पावर जनरेट करता है। वहीं 6500 RPM पर 17.1 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में सिंगल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही युवाओं को आकर्षित करने के लिए बाइक को 5 रंगों में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने बाकी राज्यों में बाइक की कीमत की अधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की है। बाकी हमारा अनुमान है कि हीरो मोटोकार्प बाकी की कीमत यही रखेगी।

 

 

Created On :   7 July 2018 3:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story