PM मोदी की विदेश यात्राओं से कितना लाभ हुआ, इसकी जानकारी नहीं : PMO

how much profit has been made by pm modi foreign visits
PM मोदी की विदेश यात्राओं से कितना लाभ हुआ, इसकी जानकारी नहीं : PMO
PM मोदी की विदेश यात्राओं से कितना लाभ हुआ, इसकी जानकारी नहीं : PMO

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक आरटीआई के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने केन्द्रीय सूचना आयोग से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं के लाभों की गिनती नहीं की जा सकती और इसका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड भी नहीं होता। आवेदक कीर्तिवास मंडल ने आरटीआई के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं, इन यात्राओं में लगाए गए समय, इनसे होने वाले फायदों और अन्य बातों के बारे में जून 2016 को जानकारी मांगी थी। जवाब में पीएमओ ने आवेदक को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा एवं उसमें हुए खर्च के बारे में जो जानकारी मांगी है वह उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आवेदक जवाब से संतुष्ट नहीं था और वो सीआईसी पहुंचा जहां उसने कहा कि उसे मिले उत्तर में कई सूचनाएं नहीं हैं, जैसे कि विदेश यात्रा में बिताए गए घंटे। उसे यह भी नहीं बताया कि वह कौन सा कोष था जिससे प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा में पैसे खर्च किए गए।

मुख्य सूचना आयुक्त राधाकृष्ण माथुर ने कहा, ‘‘पीएमओ ने कहा कि विदेश यात्राओं के लाभ की गिनती नहीं हो सकती और यह उनके रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है। विदेश यात्रा में लगे घंटे भी रिकॉर्ड में नहीं हैं।"

पीएमओ ने 10 अक्तूबर 2017 को हुई सुनवाई में कहा कि विदेश यात्राओं से जनता को होने वाले लाभ की जहां तक बात है, आवेदक को यह सूचित किया गया है कि यह जानकारी आधिकारिक रिकॉर्ड का अंग नहीं है।

Created On :   29 Oct 2017 9:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story