जानें दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली कॉफी के टेस्ट और खासियत के बारे में 

Know about the test and specialty of the worlds most expensive coffee
जानें दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली कॉफी के टेस्ट और खासियत के बारे में 
जानें दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली कॉफी के टेस्ट और खासियत के बारे में 

डिजिटल डेस्क। चाय-कॉफी के शौकीन तो सभी होते हैं और फिर आजकल तो दोस्तों के साथ बाहर जाके चाय-कॉफी पीना एक आम बात हो गई, इसलिए हर कभी आप भी अपनों के साथ बाहर जाते रहते होंगे, लेकिन अगर यही कॉफी आपको कुछ ज्यादा ही महंगे दाम पर मिले तो शायद आप कॉफी पीना ही बंद कर दें। आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली कॉफी के बारे में बता रहे, जिसकी कीमत सुन आप सच में कॉफी पीने से तोबा कर लेंगे। हालांकि इतनी महंगी कॉफी बिकने के पीछे के कारण भी खास हैं।  दरअसल यह कॉफी 22 साल पुरानी है और इसकी एक कप कॉफी की कीमत 65 हजार है, जो अपने एक अनोखे टेस्ट के लिए जानी जाती है और इसे तैयार होने में भी करीब दो दशक का समय लगता है। हैरानी वाल बात तो यह है कि सबसे महंगी बिकने वाली इस कॉफी की शुरुआत एक गलती के कारण हुई थी। 

 

Created On :   29 Sep 2019 6:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story