अजब गजब: पत्नी ने की थी गाड़ी में एसी की फरमाइश, लेकिन पति के पास नहीं थे पैसे तो लगाया जुगाड़, बाइक में ही कर दिया इंतजाम

पत्नी ने की थी गाड़ी में एसी की फरमाइश, लेकिन पति के पास नहीं थे पैसे तो लगाया जुगाड़, बाइक में ही कर दिया इंतजाम
  • मोटरसाइकिल पर एसी का फील ले रहा था शख्स
  • पाइप, फॉगर और कूलिंग पैड का इस्तेमाल करके बना डाला जुगाड़ू एसी
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत अपने जुगाड़ी आइडियाज के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस है। यहां पर हर इंसान किसी भी परेशानी का हल आराम से निकाल लेता है। किसी को पंखे में लाइट चाहिए तो किसी को बाइक पर एसी चाहिए। ऐसे ही एक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें उसकी बीवी ने एसी गाड़ी मांगी थी, लेकिन पति के पास पैसे नहीं थे तो उसने बिल्कुल खास तरह का जुगाड़ निकाल डाला था। उसने ऐसा काम किया कि देखकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा हैरान और अमेज्ड रह गए थे। तो चलिए देखते हैं कि आदमी ने ऐसा क्या किया है?

पानी की बौछारों का छिड़काव

शख्स ने अपनी होंडा शाइन बाइक पर जुगाड़ लगा कर एसी जैसी ठंडक देने वाला सामान तैयार किया है। वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी बाइक पर बैठा है जिसमें हैंडल के पास से दो पाइप ऊपर की ओर जा रहे हैं। दोनो पाइप ऊपर जा कर आपस में जुड़े हैं और शख्स के सिर के ऊपर दो फॉगर लगे हैं। फॉगर एक जाली पर पानी छिड़कता रहता है जो पाइप से जुड़ा है।

यह भी पढ़े -लड़की को बर्थडे से एक दिन पहले मिला सरप्राइज गिफ्ट, लड़के को मिला कर्मा, जानें क्या हुआ ऐसा जिससे बदल गई लड़की की जिंदगी

पिचकारी नहीं फॉगर है

एसी गाड़ी चलाने पर उससे गुजरती हुई गर्म हावा ठंडी हो जाती है। वीडियो में बहुत से लोग बोल रहे थे की यह पिचकारी है लेकिन शख्स ने किसी से बात करते हुए बताया कि, 'ये पिचकारी नहीं है, ये फॉगर है सर! पत्नी जो है एसी गाड़ी मांग रही थी। मेरे पास पैसा नहीं था। मैंने बाइक में ही एसी लगा दी सर!'

वीडियो हो रहा वायरल

इसमें फॉगर और साथ ही एक कूलिंग पैड लगाया हुआ है। फॉगर जाली पर पानी छिड़क कर गीला करता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर शिवम चौरसिया ने अपने अकाउंट @hello_prayagraj_007 से 4 दिन पहले शेयर किया है। इसे केवल चार दिन में ही हजारो लोगों से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन के कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया जुगाड़ से चलता है।'

Created On :   26 July 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story