अजब गजब: भक्ति में लीन हो गया डोगेश! मालिक ने जब ताली बजाने बोला तो बिना कुछ कहे कुत्ते ने बजाई तालियां, वीडियो हो रहा वायरल

- मालिक बजा रहा था ताली तो अपने कुत्ते को भी ताली बजाने को कहा
- कुत्ता भी तेजी से बजाने लगा आरती पर ताली
- वीडियो हो रहा है बहुत ही ज्यादा वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज देखने को मिलते हैं जिसमें जानवर और उसके मालिक के साथ बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग होती है। कई बार पेट्स ऐसे काम करते हैं जिसको देखकर सभी हैरान हो जाते हैं। दिल को छू जाने वाला ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक कुत्ता और उसका मालिक एक साथ आरती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मालिक कुत्ते को जैसा भी करने को कहता है वो आराम से करता है। इसको देखकर ही सभी लोग बहुत ही ज्यााद होलसम फील कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं।
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शुरुआत में देखने को मिल रहा है कि एक शख्स आरती गा रहा था। साथ में उसका पालतू कुत्ता भी बैठा हुआ था और बहुत ही शांत मन से आरती सुन रहा था। फिर उसका मालिक उसे ताली बजाने के लिए बोलता है और फिर मालिक के साथ कुत्ता भी आरती में ताली बजाने लगता है। ये देखकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा खुश हो गए थे और कुछ यूजर्स तो हंस-हंसकर लोटपोट हो गए थे।
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो इतना ज्यादा होलसम था कि इस पर कुछ ही समय में लाखों व्यूज आ चुके हैं। बहुत से लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है और कुछ लोगों ने कमेंट करके प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा है कि, भाई ने बोला ताली बजाने का तो बजाने का। वहीं, दूसरे ने कहा कि, अरे डोगेश भाई प्रणाम, दूसरे ने कहा है कि हनुमान जी डोगेश भाई को अगले जन्म में इंसान बनाएंगे।
Created On :   28 July 2025 5:20 PM IST