गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 67.70 फीसदी मतदान

Live updates Voting to start in the second phase of Gujarat Assembly polls
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 67.70 फीसदी मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 67.70 फीसदी मतदान

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई। दूसरे और आखिरी चरण के मतदान में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए वोट डाले गए। दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत 67.70 रहा। इससे पहले शाम 4 बजे तक 62.37% मतदान दर्ज किया गया है। दोपहर दो बजे तक यह आंकड़ा 47% था। 2012 में इन 93 सीटों में से बीजेपी ने 52 जबकि कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बता दें कि यहां पहले फेस की वोटिंग 9 दिसंबर को संपन्न हुई थी, जिसमें 66.75% वोटिंग दर्ज की गई थी।

 

 

इसस पहले 12 बजे तक यहां पर 39% वोटिंग दर्ज की गई थी, जबकि 11:30 बजे तक सिर्फ 16.2% वोटिंग हुई थी। वहीं 10 बजे तक यह आंकड़ा 10.21% था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर साबरमती के राणिप पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उनसे पहले बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट अमित शाह और फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली वोट डाल चुके हैं। वोट डालने से पहले मोदी ने अपने बड़े भाई सोम मोदी के पैर भी छुए।

मोदी की मां ने डाला वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन अपने परिवार के साथ व्हाइट ऑल्टो में सवार होकर वोट डालने पहुंची। 96 साल की हीरा बेन के साथ उनके बेटे पंकज मोदी भी थे। दोनों ने गांधीनगर में बने पोलिंग बूथ में वोट डाला। इसके साथ ही गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में जाकर वोट डाला।

दूसरे फेस में 851 कैंडिडेट्स 

गुजरात की कुल 182 सीटों में से 93 सीटों पर आज वोटिंग होनी है। इसके लिए 25,558 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन सभी 93 सीटों पर 851 कैंडिडेट्स मैदान में है, जिसमें 782 पुरुष और 69 महिला कैंडिडेट्स हैं। इस फेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, मेहसाणा से, कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर राधनपुर से, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी वडगामा से और कांग्रेस के सिद्धार्थ पटेल दबोई सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

 



इन जिलों में होगी वोटिंग

गुरुवार को दूसरे फेस में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इसमें मध्य गुजरात में अहमदाबाद, दाहोद, खेड़ा, आणंद, पंचमहल और वड़ोदरा जिले आते हैं। जबकि उत्तर गुजरात में गांधीनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवली, मेहसाणा, छोटा उदयपुर, महिसागर और पाटन जिले शामिल हैं। बता दें कि दूसरे फेस में 2.22 करोड़ वोटर्स हैं।

किस पार्टी के कितने कैंडिडेट्स? 

दूसरे फेस में 851 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। दूसरे फेस की 93 सीटों पर बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं। वहीं कांग्रेस ने 91 सीटों पर, बीएसपी ने 75 सीटों पर, एआईएचसीपी ने 46 सीटों पर, एनसीपी ने 28 पर, शिवसेना ने 17 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स खड़े किए हैं। वहीं 501 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

क्या है गुजरात विधानसभा का गणित? 

गुजरात विधानसभा के गणित की बात करें तो यहां पर 182 विधानसभा सीटें हैं। पिछले यानी 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। इस वक्त गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 114, कांग्रेस के 61 और अन्य के खाते में 6 सीटें हैं। वहीं पिछली बार बीजेपी को 48%, कांग्रेस को 39% और अन्य को 13% वोट मिले थे। जबकि गुजरात में 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो यहां पर 26 लोकसभा सीट है और सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट परसेंट जहां 60 था, वहीं कांग्रेस को 33% वोट मिले थे, लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस इस वोट परसेंटेज को सीटों में तब्दील करने में नाकाम रही थी।

Created On :   14 Dec 2017 2:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story