मुंबई के फोर्ट इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 17 लोग निकाले गए

Maharashtra: portion of Three storey building  collapsed in Mumbai, 17 people rescued
मुंबई के फोर्ट इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 17 लोग निकाले गए
मुंबई के फोर्ट इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 17 लोग निकाले गए
हाईलाइट
  • फोर्ट इलाके के लोहार चॉल में यूसुफ नाम की इमारत गिरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार रात एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। जिससे कई लोग मलबे में दब गए। हालांकि राहत और बचाव कर्मियों ने अब तक 17 लोगों को बाहर निकाल लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

 

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में मंगलदास रोड की लोहार चॉल में यूसुफ नाम की इमारत करीब 9.15 बजे अचानक गिर गई। बताया गया कि, इस इमारत का निर्माण 1959 से पहले हुआ था और राज्य आवास एजेंसी म्हाडा के अधिकार क्षेत्र में है।

अधिकारियों का कहना है, फायर ब्रिगेड के जवान और बीएमसी के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं बचाव- राहत कार्य जारी है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है, पहले उन्हें जानकारी मिली थी कि मलबे में तीन से चार ही लोग हो सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे आसपास के लोगों ने बताया, ये संख्या ज्यादा हो सकती है। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद सावधानी से चलाया जा रहा है।

Created On :   11 Sep 2019 3:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story