मोबाईल छीनने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 6 टच स्क्रीन मोबाइल जब्त

Mobile snatch 3 vicious robbers arrested, 6 touch screen mobile seized
 मोबाईल छीनने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 6 टच स्क्रीन मोबाइल जब्त
 मोबाईल छीनने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 6 टच स्क्रीन मोबाइल जब्त

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस ने यहां मोबाइल छीनने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख रूपये मूल्य के मोबाइल बरामद किए हैं । इस संबंध में बताया गया है कि सुरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ऋषि किराना के पीछे सुहागी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि अपने गॉव कुसमी जबेरा से वापस अपनी मोटर सायकिल  एमपी 20 एन.के. 7376 से घर सुहागी आ रहा था, रात्रि 9-30 बजे कृषि कालेज बाउंड्री के पास बनी पुलिया के पास मोटर सायकिल खडी कर मोटर सायकिल से उतरा, मोबाईल पर उसके दोस्त का फोन आया तो वह खडे होकर मोबाईल पर बात करने लगा तभी 3 अज्ञात लडके ब्लैक रंग की स्प्लैण्डर मोटर सायकिल से अधारताल की ओर से आये, एवं उसके हाथ में लिया हुआ उसका मोबाईल छीन लिया  उसने उस लडके को पकड लिया तथा दूसरे लडके ने उसके गाल में ठुसा मारा वह गिर पडा, सभी उसका सैमसंग कम्पनी का मोबाईल छीनकर भाग गये।  
पीछे से आया आरोपी और मोबाइल छीनकर भाग गया 
 इसी प्रकार निहाल बावरिया उम्र 22 वर्ष निवासी राजीव नगर महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनॉक 7-12-19 को रात पौने आठ बजे मोबाईल पर पैदल बात करते हुये अपने घर महाराजपुर राजीव नगर जा रहा था कमानिया गेट के पास एक लडका पीछे से आया और उसका रेडमी कम्पनी का मोबाईल कीमती 11 हजार रूपये का छीनकर सीओडी चौक रांझी तरफ तेजी से भाग गया।
 इसी प्रकार थाना अधारताल में इरशाद अहमद उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी कि दिनॉक 1-12-19 को रात 10 बजे अपनी एक्टीवा से सुहागी से घर वापस लौट रहा था उर्दना नाले के पास बने सुलभ काम्पलैक्स के सामने बाथरूम करने के लिये रूका, अंधेरा होने के कारण अपने रेडमी मोबाईल की टार्च जलाकर बाथरूम कर रहा था तभी एक लडका पीछे से आया और उसका 8 हजार 200 रूपये का रेडमी कम्पनी का मोबाईल छीनकर अपने साथियों के साथ मोटर सायकिल से भाग गया।
थाना अधारताल में सुरेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर 1025/19 धारा 394 भादवि एवं निहाल बावरिया की रिपोर्ट पर 1044/19 धारा 392 भादवि तथा इरशाद  अहमद की रिपोर्ट पर 1045/19 धारा 392 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर से मिली सूचना
आज  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लडके बहुत ही कम कीमत में मोबाइल बेचने की आपस में बात कर रहे हैं, सूचना पर थाना अधारताल व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर मोहम्मद अली निवासी बहोरी बंद ग्राम बरतरा जिला कटनी हाल न्यू आनंद नगर थाना अधारताल , एवं  राजेन्द्र प्रजापति  निवासी पुरानी बस्ती सुहागी थाना अधारताल तथा राहुल विश्वकर्मा निवासी जवाहर नगर थाना अधारताल  को पकडा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो पकडे गये तीनों आरोपियो ने थाना अधारताल क्षेत्र में मोबाईल छीनने की घटनायें कारित करना स्वीकार की।

Created On :   9 Dec 2019 12:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story