बारिश से बेहाल : थमी मायानगरी की रफ्तार, घरों में कैद हुए लोग

Mumbai to witness heavy rain in next 24 hours, high tide today
बारिश से बेहाल : थमी मायानगरी की रफ्तार, घरों में कैद हुए लोग
बारिश से बेहाल : थमी मायानगरी की रफ्तार, घरों में कैद हुए लोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो चुका है, जिसके चलते कभी न रुकने वाली मायानगरी ठप पड़ गई है। बारिश के चलते मुंबई के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है जिसमें कहा गया है कि आज दोपहर में मौसम का रौद्र रुप देखने को मिल सकता है। लगभग 4.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज होने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे लगातार मौसम खराब होने की बात भी की है ।

आज बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

मंगलवार को भी मुंबई और उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश-आंधी के साथ साथ बिजली की चमक देखने को मिली, जिसके चलते यातायात धीमा पड़ गया। एयरपोर्ट, मलाड़ सबवे, किंग सर्कल और दादर के हिंद माता में पानी जमा हो गया, हालत ऐसे हो गए कि 500 मीटर दूर भी देख पाना भी मुश्किल था। इस दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही सबको सचेत कर दिया और स्कूलों और कॉलेजों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही मुम्बई की स्पेशल डब्बा डिलीवरी व्यवस्था भी इससे प्रभावित हुई, मुम्बई डब्बावाला एसोसिएशन ने आज काम नहीं करने की बात कही।

ये भी पढ़ें- मुंबई में बारिश ने ली 10 लोगों की जान, NDRF की टीमें तैनात

 

 

 

 

मुंबई की लाइफलाइन को झटका, विमान सेवा ठप

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी इससे प्रभावित हुई और वो या तो कैंसल कर दी गई या फिर उनमें आधे घंटे से एक घंटे की देरी देखने को मिली। इसके साथ ही मुंबई में बारिश के चलते वेस्टर्न रेलवे की पांच ट्रेनें भी रद्द भी कर दी गई हैं, वहीं मुम्बई जाने वाले वाली कई अन्य ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है या डायवर्ट कर दिया गया। बारिश का असर विमान सेवा पर भी पड़ा है। 56 विमानों को डायवर्ट किया गया है। वहीं 13 मुंबई-दिल्ली फ्लाइट्स देरी से पहुंची, जबकि 15 कैंसल करनी पड़ी। 

इससे पहले मुंबई में 29 अगस्त को 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी थी जिससे परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गयी और आम जनजीवन ठहर सा गया था।

 

 

मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई थी, पूर्वानुमान को देखते हुए निकाय प्रशासन और अन्य एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। वहीं  बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा कहा गया है कि अब तब शहर में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है, BMC ने कहा कि वो हर स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है। BMC ने ये भी बताया गया कि मंगलवार से हो रही बारिश में दक्षिण मुंबई में 28.71 मिमी और पूर्वी और पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में क्रमश: 28.93 मिमी और 25.11 मिमी बारिश दर्ज की गई है 

बारिश के लिए मंगलवार को ही मौसम विभाग ने बयान जारी कर कहा था तटवर्तीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट कर लोगों को सचेत और सुरक्षित रहने की बात कही।
 

 

नागपुर से भी कई विमान नहीं भर सके उड़ान
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल नागपुर से मंगलवार को 2 विमान उड़ान नहीं भर सके। मुंबई विमानतल पर वाराणसी से आ रहे स्पाइस जेट के विमान के फिसलने के कारण ऐसा हुआ। बताया जा रहा है कि इंडिगो विमान क्रमांक 404 और एयर इंडिया 630 नागपुर विमानतल से मुंबई के लिए उड़ान भरता है, लेकिन मंगलवार को मुंबई एअरपोर्ट पर हुई घटना के कारण कई विमानों को रद्द कर दिया गया। इस वजह से यह विमान मंगलवार को उड़ान नहीं भर सके। इससे एयर इंडिया 630 ने बुधवार को सुबह 8:30 बजे उड़ान भरी, जबकि इंडिगो 404 को दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरने का शेड्यूल दिया गया है। नागपुर के एअरपोर्ट अर्थोरिटी और एअर इंडिया प्रशासन यात्रियों की सुविधाओँ की जिम्मेदारी संभाले हुए है। इस बीच एअरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (MIAL ने भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते आगमन और प्रस्थान में विलंब होने की जानकारी दी है।

 

Created On :   20 Sept 2017 8:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story