4 वेरियंट्स में लॉन्च होगी नई SUV Tata Harrier, जानें फीचर्स

4 वेरियंट्स में लॉन्च होगी नई SUV Tata Harrier, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दमदार लुक और पावरफुल इंजन वाली टाटा मोटर्स की नई SUV "Tata Harrier" अगले साल लॉन्च की जाएगी। इस कार को लेकर अब तक कई सारी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। हाल ही में खबर है कि इस कार को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले इस कार के इंजन और ट्रांसमिशन के साथ ही डाइमेंशन की जानकारी भी सामने आ चुकी है। 

Tata Harrier XZ
Tata Harrier का यह टॉप वेरियंट है। इसमें HID प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, लेदर सीट्स, डोर पैनल्स, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट और 60:40 फोल्डिंग सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस वेरिएंट में 8.8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसमें एम्प्लीफायर के साथ नौ जेबीएल स्पीकर्स दिए गए हैं। 

टॉप वेरिएंट में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के अलावा कॉर्निंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैम्प्स, शार्क फिन एंटीना दिया गया है। सुरक्षा के तौर पर इसमें 6-एयरबैग्स, ESP, Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स और हिल होल्ड व हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर्स मिलेंगे। वहीं तीन टेरेन रेस्पॉन्स मोड्स और रोल ओवर मिटिगेशन भी दिया गया है। 

Tata Harrier XT
Tata Harrier के इस वेरिएंट में 17-इंच अलॉय वील्ज दिए जाएंगे। इसमें 8 तरफ एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर फोल्डिंग और अजस्टेबल विंग मिरर्स के साथ ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स ​दिए जाएंगे। इसमें आपको फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट में कूल्ड स्टोरेज और कप होल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट के साथ वाइपर और क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा। 

इस वेरिएंट में ड्यूल फंक्शन एलईडी डीआरएल, पुश बटन स्टार्ट और क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डीफॉगर, रिवर्स कैमरा, इमेज डिस्प्ले, वॉयस रिकग्निशन और एसएमएस रीडआउट, ऐंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें ऑडियो सिस्टम चार स्पीकर्स और चार ट्विटर्स के साथ आएगा। इसके अलावा विडियो प्ले बैक जैसी सुविधाएं इस वेरिएंट में मिलेंगी।

Tata Harrier XE
बेस वेरियंट Tata Harrier XE में 16-इंच स्टील वील्ज के साथ 4 तरफ अजस्टेबल ड्राइवर सीट, पडल लैम्प्स, अजस्टेबल स्टीयरिंग वील्ज, टिल्ट और टेलेस्कोपिक के अलावा रियर एसी वेंट्स और पावर विंडो फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के तौर पर इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीए दिया गया है। इस वेरिएंट में पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, सेंट्रल लॉकिंग,  एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैम्प्स और मैन्युअल एसी दिया गया है। इसके अलावा पावर अजस्टेबल विंग मिरर्स और 4-इंच का मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले भी इस वेरिएंट मे मिलेगा। 

Tata Harrier XM
Tata Harrier के XM वेरिएंट में मल्टी ड्राइव मोड्स, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, रियर वाइपर और बूट लैम्प के अलावा 6 तरफ अजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट फॉग लैम्प्स, रियर पार्सल सेल्फ, 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, USB, Aux और ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम चार स्पीकर्स और दो ट्विटर्स के साथ आएगा। 

इंजन
बता दें कि कंपनी ने इसके इंजन के बारे में पहले ही जानकारी उपलब्ध कराई थी। जिसके अनुसार Tata Harrier में Kryotec 2.0 इंजन दिया जाएगा। यह इंजन BS-VI उत्सर्जन मानक (इमिशन स्टैंडर्ड) को पूरा करेगा। इस Kryotec मोटर को लो फ्रिक्शन वाल्व ट्रेन आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। अच्छी फ्यूल इकनॉमी देने के लिए यह इंजन  अडवांस्ड EGR से लैस है। 

यह इंजन 140 bhp की पावर जेनरेट करेगा। वहीं H7X कोड नाम वाले सात सीटर वर्जन में यह इंजन 170 bhp की पावर देगा। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। 

कंपनी के मुताबिक 2.0-लीटर, चार-सिलिंडर डीजल इंजन Kryotec रॉकेट इंजन से प्रेरित है। यह इंजन ऑक्सीडाइजर के रूप में लिक्विड हाइड्रोजन का उपयोग करता है, जो वर्तमान फ्यूल की तुलना में बहुत कम प्रदूषण करने वाला फ्यूल है। नए 2.0-लीटर Kryotec इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक वैरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर (eVGT) दिया गया है।  
 

Created On :   5 Dec 2018 10:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story