फिल्म 'पाणी' के लिए प्रियंका को मिला नेशनल अवॉर्ड, निक ने यूं दी बधाई

फिल्म 'पाणी' के लिए प्रियंका को मिला नेशनल अवॉर्ड, निक ने यूं दी बधाई

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। प्रियंका चोपड़ा की खुशियां इस समय सातवें आसमान पर है। एक तरफ यहां शादी के बाद एक्ट्रेस का कॅरियर खत्म सा हो जाता है। वहीं प्रियंका इतिहास रचती नजर आ रही हैं। निक जोनस भी प्रियंका को पूरा सपोर्ट करते हैं ताकि वे आगे बढ़ सकें। दरअसल, शुक्रवार को 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई, इस दौरान उनके मराठी प्रॉडक्शन तले बनीं फिल्म "पाणी" ने एन्वायरनमेंट कंज़रवेशन कैटिगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है।

अपने इस अचीवमेंट पर प्रियंका तो खुश हैं ही साथ ही उनके पति निक जोनस भी गर्व महसूस कर रहे हैं। निक ने सोशल मीडिया पर प्रियंका को बधाई दी है।  निक ने ट्वीट कर लिखा कि  "प्रियंका मुझे तुम पर और पूरी @PurplePebblePic टीम पर बहुत गर्व है। "पाणी" फिल्म में शामिल सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I’m so proud to have produced a special film like #Paani. Congratulations to the entire team at @purplepebblepictures @madhumalati @siddharthchopra89 for our second National Award. Big congratulations to @adinathkothare and the entire creative team for bringing this challenging and relevant film to its fruition. My sincere gratitude to the jury for recognising our hard work and awarding #Paani with the ‘Best Feature Film on Environment Conservation". It has given us further impetus to continue on the path of telling the stories we strongly believe in. #Paani was our humble attempt at using entertainment to bring focus to the seriousness of the water crisis, which is of grave concern the world over. We are so honoured that the film had an impact and that our efforts have been recognised.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

साथ ही प्रियंका ने भी नेशनल अवॉर्ड जीतने पर इंस्टा पर एक पोस्ट लिखा था। उन्होंने लिखा था कि ""पाणी" जैसी स्पेशल फिल्म प्रड्यूस कर मैं खुद पर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। दूसरा नैशनल अवॉर्ड जीतने पर @purplepebblepictures @madhumalati @siddharthchopra89 को ढेर सारी बधाई।" 

अपनी बात जारी रखते हुए प्रियंका ने लिखा कि "ज्यूरी ने इस फिल्म में लगी हमारी कड़ी मेहनत को पहचाना और सराहा। इसे इन्वाइरन्मेंटल कंजरवेशन पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर नैशनल अवॉर्ड से नवाजा। इसने हमें उन कहानियों को बताने के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, जिन पर हम दृढ़ता से विश्वास करते हैं। "पाणी" एक छोटी सी कोशिश थी, जिसके जरिए हमने दुनियाभर में पानी की किल्लत को दर्शाने की कोशिश की। हमें इस बात का गर्व है कि फिल्म अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही और हमारी मेहनत को स्वीकारा गया।" 

बता दें प्रियंका ने पर्पल पेबल पिक्चर्स की शुरुआत की थी। इसके बैनर तले वह "वेंटिलेटर", "सरवन", "पहुना: द लिटिल विजिटर्स" और "फायरब्रैंड" जैसी फिल्में प्रड्यूस कर चुकी हैं। साथ ही वे अपनी आने वाली फिल्म "द स्काई इज पिंक" को भी प्रड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में वे फरहान अख्तर साथ नजर आएंगी।

Created On :   10 Aug 2019 8:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story