अगर इन्हें समझते हैं सब्जी तो दूर करें गलतफहमी,  जानिए फल और सब्जी के बीच का अंतर

अगर इन्हें समझते हैं सब्जी तो दूर करें गलतफहमी,  जानिए फल और सब्जी के बीच का अंतर

डिजिटल डेस्क। हम रोजमर्रा में तीन बार का भोजन करते हैं। ब्रेकफास्ट में कई लोग ब्रेड और अंडों से काम चलाते हैं, लेकिन लंच और डिनर में दाल-चावल, सब्जी-रोटी चही खाना पसंद करते हैं। सब्जी भी हर दिन अलग-अलग बनाई जाती है। बहुत लोगों को जिनको वनस्पति विज्ञान का ज्ञान नहीं है, वो फलों और सब्जियों के बीच के अंतर को नहीं जान पाते हैं। कई तरह की सब्जियां होती हैं, जिन्हें हम फल समझ लेते हैं और कई तरह के फल होते हैं। जिन्हें हम सब्जियां समझ लेते हैं।अगर आप भी आज तक फलों को सब्जी समझ कर खाते है तो आपकी ये गलतफहमियां दूर कर देते हैं।

 

 

Created On :   18 Oct 2018 9:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story