पाकिस्तान : धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट बनाया

Pakistan: Buddhist circuit created to promote religious tourism
पाकिस्तान : धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट बनाया
पाकिस्तान : धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट बनाया

इस्लामाबाद, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध धर्म से जुड़े स्थानों तक पूरी दुनिया के बौद्ध भिक्षुओं और बौद्ध धर्म के मानने वालों को आकर्षित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए बौद्ध सर्किट विकसित किया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत के पुरातत्व व संग्रहालय निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रांत में एक बौद्ध सर्किट विकसित किया गया है। बीस के करीब ऐसी जगहें हैं जहां बौद्ध धर्म से जुड़ी पवित्र चीजें बहुत बड़ी संख्या में मौजूद हैं जहां बौद्ध भिक्षु और अन्य विदेशी पर्यटक आना पसंद करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह सर्किट प्रांत के खानपुर से शुरू होकर स्वात में खत्म होगा। इसके बीच बौद्ध धर्म से संबंद्ध जुलियां, भमाला, जिन्ना वाली देहरी, हुंद संग्रहालय, रानी घाट, पेशावर संग्रहालय, गोर खत्री, तख्त बही जैसी जगहें हैं।

उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकार पुरातात्विक महत्व की जगहों को विकसित करने के लिए एक अरब (पाकिस्तानी) रुपये खर्च कर रही है। इससे निश्चित ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राजस्व अर्जित होगा।

उन्होंने कहा कि इलाके की गंधारा सभ्यता के निशान बौद्ध धर्म के मानने वालों और पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण हैं।

Created On :   11 Oct 2019 1:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story