ब्लैक लिस्ट में पाकिस्तान, टेरर फंडिंग रोकने के 11 मापदंडों में फेल

Pakistan has suffered a major setback after being put on the suspect list by the Financial Action Task Force
ब्लैक लिस्ट में पाकिस्तान, टेरर फंडिंग रोकने के 11 मापदंडों में फेल
ब्लैक लिस्ट में पाकिस्तान, टेरर फंडिंग रोकने के 11 मापदंडों में फेल
हाईलाइट
  • कानूनी और वित्तीय प्रणालियों के लिए 40 मानकों में से 32 को पूरा करने में भी विफल
  • टेरर फंडिंग रोकने में पहले हुआ पाकिस्तान
  • पाकिस्तान होगा ब्लैक लिस्ट

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। टेरर फंडिंग के खिलाफ सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में फेल होने के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने ब्लैक लिस्ट में डाला दिया है। अक्टूबर महीने तक पाकिस्तान को एफएटीएफ एशिया-पैसिफिक ग्रुप ब्लैक लिस्ट कर सकता है। दरअसल, एशिया-पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) के मानकों को पूरा करने में पाकिस्तान विफल साबित हुआ है। 

APG की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, टेरर फंडिंग के खिलाफ सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में से 10 को पूरा करने में पाकिस्तान विफल साबित हुआ है। इसके अलावा पाक अपने कानूनी और वित्तीय प्रणालियों के लिए 40 मानकों में से 32 को पूरा करने में भी विफल रहा है। इसके अब पाकिस्तान के ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। क्योंकि एफएटीएफ की 27-पॉइंट एक्शन प्लान की 15 महीने की समयावधि इसी साल अक्टूबर में खत्म हो रही है। 

Created On :   23 Aug 2019 6:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story