जबलपुर से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन - एक अन्य ट्रेन कटनी होकर गुजरेगी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जबलपुर से चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन - एक अन्य ट्रेन कटनी होकर गुजरेगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। यात्रियों की मांग पर आखिरकार रेल प्रशासन ने पितृपक्ष के दौरान गयाजी के लिए जबलपुर से गयाजी तक पितृपक्ष स्पेशलट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है, जिससे पिंडदान करने जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि पिंडदान करने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए जबलपुर से गया तक पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 0711 जबलपुर गया स्पेशल 14, 19 और 24 सितम्बर को चलेगी, जो 8.10 बजे जबलपुर से रवाना होगी, जो कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, मुगलसराय, सासाराम, डेहरी-ओन-सोन, अनुग्रह नारायण रोड होते हुए गया जी 10 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 0172 गया से 13,18, 23 और 28 सितम्बर को चलेगी, जो गया जी से चलकर 6.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेग। उन्होंने ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए एक और पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से चलेगी, जो कटनी स्टेशन होकर गुजरेगी।  यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 0165 हबीबगंज गया स्पेशल 12,17,22 और 27 सितम्बर को हबीगंज से चलेगी, जो हबीबगंज स्टेशन से 2.35 बजे रवाना होगी और विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मिर्जापुर, छिवकी, मुगलसराय, सासाराम, डेहरी-ओन-सोन, अनुग्रह नारायण रोड होते हुए गया जी 10 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन गयाजी से 5.10 बजे चलेगी और 12.20 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।
8 सितम्बर को रदद रहेगी जबलपुर मंडुआडीह एक्सप्रेस
 8 सितम्बर को जबलपुर मंडुआडीह एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने रदद कर दिया है। रेल प्रशासन के अनुसार वाराणसी इलाहाबाद रेलखंड पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क की वजह से आज 7 सिम्बर को मंडुआडीह जबलपुर एक्सप्रेस जबलपुर नहीं आएगी, इसलिए 8 सितम्बर को जबलपुर मंडुआडीह एक्सप्रेस रदद रहेगी। इसके अलावा पमरे से गुजरने वाली सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस को 6 और 7 सितम्बर, दानापुर सिंकदराबाद एक्सप्रेस को 7 और 8 सितम्बर, उधना दानापुर एक्सप्रेस 7 सितम्बर और दानापुर उधना एक्सप्रेस को 8 सितम्बर को रदद कर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

Created On :   7 Sep 2019 1:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story