UEFA Champions League: रेड कार्ड मिला तो बीच मैदान में ही फूट पड़े रोनाल्डो के आंसू

portugal cristiano ronaldo juventus handed careers first uefa champions league red card, he was in tears against valencia
UEFA Champions League: रेड कार्ड मिला तो बीच मैदान में ही फूट पड़े रोनाल्डो के आंसू
UEFA Champions League: रेड कार्ड मिला तो बीच मैदान में ही फूट पड़े रोनाल्डो के आंसू
हाईलाइट
  • इटली की दिग्गज क्लब जुवेंटस ने बुधवार को चैंपियंस लीग अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
  • यह मैच पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ।
  • रोनाल्डो को चैंपियंस लीग के पहले मैच में करियर का पहला रेड कार्ड मिला और वह फील्ड पर ही रो पड़े।

डिजिटल डेस्क, वेलेंसिया। इटली के दिग्गज क्लब जुवेंटस ने बुधवार को चैंपियंस लीग अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। हालांकि यह मैच पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ। वेलेंसिया के खिलाफ इस मैच में जुवेंटस के इस दिग्गज खिलाड़ी को 29वें मिनट में ही रेफरी फेलिक्स ब्रिच ने रेड कार्ड दिखा दिया। इस निर्णय के बाद वह बीच मैदान पर ही बैठ गए और रोने लगे। दस खिलाड़ियों से खेल रही जुवेंटस ने इसके बावजूद वेलेंसिया को 2-0 से हरा दिया। जुवेंटस की तरफ से मिडफिल्डर जाको ने पेनल्टी शूट में दो गोल किए।


 

Created On :   20 Sept 2018 10:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story