Royal Enfield Continental GT 650 व Interceptor 650 की बढ़ी कीमत

Royal Enfield Continental GT 650 and Interceptor 650 increase in price
Royal Enfield Continental GT 650 व Interceptor 650 की बढ़ी कीमत
Royal Enfield Continental GT 650 व Interceptor 650 की बढ़ी कीमत
हाईलाइट
  • Continental GT 650 की कीमत 2
  • 71
  • 673 रुपए हो गई है
  • Interceptor 650 की कीमत 2
  • 56
  • 372 रुपए हो गई है
  • कीमत में करीब 6 हजार रुपए का इजाफा किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield की चर्चित बाइक Continental GT 650 व Interceptor 650 को भारत में बीते साल नवंबर में लॉन्च किया था। हाल ही में कंपनी ने इन दोनों कंपनियों ने कीमत बढ़ा दी है। इनके दाम में करीब 6 हजार रुपए का इजाफा किया गया है। कीमतों में बढ़ोतरी दोनों बाइक के सभी वेरियंट में हुई है। बढ़ोतरी के बाद क्या है दोनों बाइक की कीमत, आइए जानते हैं...

नई कीमत
आपको बता दें कि Interceptor 650 (Orange Crush/Silver Spectre/Mark Three) को 2,50,610 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, वहीं Continental GT 650 (Black Magic/Ventura Blue) की कीमत 2,65,609 रखी गई थी। वहीं अब बढ़ोतरी के बाद Interceptor 650 की शुरुआती कीमत अब 2,56,372 रुपए हो गई है, जबकि Continental GT 650 की कीमत 2,71,673 रुपए हो गई है। 

अन्य वेरिएंट की बात करें तो Interceptor 650 Ravishing के Red/Express White वेरिएंट की कीमत 2,58,109 से बढ़कर 2,64,029 रुपए हो गई है। वहीं इसके Glitter and Dust वेरिएंट की कीमत 2,70,609 से बढ़कर 2,76,791 रुपए हो गई है। इसी के साथ
Continental GT 650 के Mayhem/Ice Queen White वेरिएंट की कीमत 2,73,109 से बढ़कर 2,79,330 रुपए और 
Mister Clean Chrome वेरिएंट की कीमत 2,85,609 रुपए से बढ़कर 2,92,092 हो गई है।

Interceptor 650
इस बाइक में 648cc Oil cooled, Parallel-ट्विन इंजन दिया गया है। जो कि 47.6 PS की पावर और 53Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7250rpm पर 47P की पावर और 5,250rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Interceptor 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच दिए गए हैं।कंपनी ने इस बाइक में 804mm ऊंची सीट दी है। इसका वजन 198 किलोग्राम है।

Continental GT 650 
Royal Enfield की इस बाइक में भी 648cc का Oil cooled, Parallel-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 7250rpm पर 47P की पावर और 5,250rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Continental GT 650 में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है। बाइी में 789mm की सीट दी गई है। इस का वजन 202 किलोग्राम है। 

Created On :   7 Sep 2019 11:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story