राहुल पर स्मृति का पलटवार,बोलीं- लगे रहो फिर भी हारोगे गुजरात

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से राहुल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। शुक्रवार को राहुल ने जय शाह के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा था। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जोरदार पलटवार किया है। ट्वीट के माध्यम से दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने शाह के बेटे जय शहा मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि "मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा। इस पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने पलटवार करते हुए लिखा कि "जमानत पर बाहर एक व्यक्ति कोर्ट का मजाक उड़ा रहा है। लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे, साल मुबारक"। बता दें स्मृति ईरानी ने नेशनल हेराल्ड केस मामले में राहुल और सोनिया को मिली जमानत को लेकर किया।
मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगाhttps://t.co/y9QlHFHFHS
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 20, 2017
A person out on bail mocks the courts. Lage raho Bhai Gujarat phir bhi haroge Saal Mubarak https://t.co/WQJI9i1NaH
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 20, 2017
इससे पहले भी राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखाई दी थी। जब अमित शाह के बेटे जय शाह को एक न्यूज वेबसाइट से लड़ाई में सरकारी कानूनी मदद दिए जाने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। राहुल एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक तमिल फिल्म के गाने (कोलावेरी डी) का इस्तेमाल किया। राहुल ने गाने के थोड़े से बोल बदलते हुए लिखा कि शाह-जादा को सरकारी कानूनी मदद! व्हाइ दिस, व्हाइ दिस कोलावेरी डा?
State legal help for Shah-Zada!
Why this, why this Kolaveri Da?https://t.co/JQtXRLtcpe
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 17, 2017
गौरतलब है कि इस समय सभी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां बिजी हैं। सभी पार्टियों एक दूसरे पर बयानबाजी करने में पीछे नहीं हैं। चुनाव को लेकर राहुल गांधी की सक्रियता भी काफी देखी जा रही है। वहीं, एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक राहुल गांधी के ट्वीट को पीएम मोदी के ट्वीट से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा रहा है। इससे समझा जा सकता है कि राहुल सोशल मीडिया पर कितने सक्रिय है।
Created On :   21 Oct 2017 7:47 AM IST