सोलोमन द्वीप ने थाईवान के बदले चीन संग राजनयिक संबंध स्थापित किए : ह्वा छुनइंग

Solomon Island establishes diplomatic relations with China in exchange for Thaiwan: Hwa Chunning
सोलोमन द्वीप ने थाईवान के बदले चीन संग राजनयिक संबंध स्थापित किए : ह्वा छुनइंग
सोलोमन द्वीप ने थाईवान के बदले चीन संग राजनयिक संबंध स्थापित किए : ह्वा छुनइंग

बीजिंग, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनइंग ने 16 सितंबर को इस बात पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए कि सोलोमन द्वीप ने थाईवान के साथ राजनयिक संबंध तोड़कर चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की।

ह्वा छुनइंग ने कहा कि सोलोमन द्वीप सरकार ने एक चीन की नीति को स्वीकार कर थाईवान सरकार के साथ राजनयिक संबंधों को तोड़कर चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की। इसके लिए चीन ने सोलोमन द्वीप सरकार की प्रशंसा की। चीन ने सोलोमन द्वीप द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण फैसले का समर्थन दिया।

उन्होंने कहा कि विश्व में केवल एक चीन है। चीन लोक गणराज्य की सरकार चीन की एकमात्र वैध सरकार है। थाईवान चीन का एक अविभाजित भाग है। यह एक बुनियादी वास्तविकता है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की समान सहमति भी है। एक चीन की नीति के आधार पर चीन ने विश्व के 178 देशों के साथ औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   17 Sep 2019 4:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story