फर्जी बही से कराया जमीन का नामांतरण, धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
फर्जी बही से कराया जमीन का नामांतरण, धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। तिलहरी क्षेत्र स्थित परसवाड़ा की करीब सवा दो एकड़ जमीन की फर्जी बही तैयार कर जमीन का नामांतरण किए जाने व भूमि स्वामी की मौत होने के बावजूद उनके स्थान पर किसी अन्य को प्रस्तुत कर धोखाधड़ी की गयी है। फर्जीवाड़ा कर जो बही तैयार की गयी है उसमें तहसीलदार व पटवारी के हस्ताक्षर फर्जी होना प्रतीत हो रहे हैं। शिकायत की जांच कर पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में धोखाधड़ी उजागर होने पर धारा 419, 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर  नितिन दुबे एवं प्रयाग राज को गिरफ्तार कर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ऐसे दिय दिया अंजाम

सूत्रों के अनुसार साउथ सिविल लाइन निवासी सुधीर नायक द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया था कि उनके पिता स्व. रामेन्द्र प्रसाद नायक की मृत्यु 26 जनवरी 2002 में 88 वर्ष की उम्र में हुई थी। उनके द्वारा तिलहरी परसवाड़ा में खसरा नंबर 226-1 रकबा 2.27 एकड़ भूमि मोहन कुम्हार से क्रय की गयी  थी। उन्हें पता चला कि किसी ने उक्त जमीन की फर्जी बही तैयार की जिसमें भूमि स्वामी का नाम रामेन्द्र प्रसाद उम्र 59 वर्ष जाति तेली लिखा है, जबकि हमारी जाति ब्राह्मण है। उनके पिता द्वारा किसी को जमीन नहीं बेची गयी है। शिकायत की जाँच में पता चला कि नितिन दुबे निवासी  बरेला ग्राम जमुनिया जो कि अब कटंगी रोड मदर टेरेसा नगर एवं प्रयाग राज उर्फ अमन उर्फ कन्हैया दुबे निवासी ओरछा पाटन ने  आर.एस. वर्मा, शैलेन्द्र जैन व मुकेश चौरसिया के साथ मिलकर षड्यन्त्र पूर्वक रामेन्द्र प्रसाद पिता सुदामा राम निवासी  केवट मोहल्ला गढ़ा को रामेन्द्र प्रसाद नायक बनाकर खसरा नं. 226-1, तिलहरी का अनुबंध नितिन दुबे के द्वारा अपने नाम करवा लिया गया  है। जांच में धोखाधड़ी उजागर होने पर धारा 419, 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर नितिन दुबे एवं प्रयाग राज को गिरफ्तार कर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   8 Sep 2019 1:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story