व्हीएफजे में सीरियल चोरियों पर हंगामा -श्रमिक नेताओं ने की नारेबाजी

Uproar over serial burglaries in VFJ - Labor leaders shout
व्हीएफजे में सीरियल चोरियों पर हंगामा -श्रमिक नेताओं ने की नारेबाजी
व्हीएफजे में सीरियल चोरियों पर हंगामा -श्रमिक नेताओं ने की नारेबाजी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। व्हीकल फैक्टरी के सेक्टर-टू में पाँच जगहों पर एक साथ चोरी की सीरियल वारदातों ने हड़कम्प मचा दिया। पाँच आवासों का ताला तोडऩे के बाद चोर मार्केट में एक दुकान का ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए। इन चोरियों का पता सुबह साढ़े 6 बजे लगा तो कर्मचारियों की भीड़ लग गई। यूनियनों के प्रतिनिधियों को जानकारी मिली तो वे भी वहाँ पहुँच गए। उसके बाद जब इस मामले में सुरक्षा विभाग के मुखिया को सूचना दी गई तो वे घटनास्थल पर भी नहीं पहुँचे। एजीएम वीबी पचनंदा को जानकारी दी गई तो उन्होंने भी सुरक्षा अधिकारी को भेजने की बात कही, लेकिन जब कोई नहीं पहुँचा तो श्रमिक नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षा विभाग की लापरवाही के कारण होने वाली चोरियों को लेकर उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया।  जिन घरों में चोरियाँ हुई हैं उनमें संदीप कुमरे, आशीष कुमार, बलवंत सिंह आदि शामिल हैं। उक्त लोग अपने घर त्यौहार मनाने गए थे। कल रात में चोरों ने हाथ की सफाई दिखा दी। चोरों ने दरवाजे फाड़ दिये तथा एक  मकान की दीवार खोद कर भीतर घुस कर चोरी कर ली। 
सूने घर में चोरी
 कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आनंद कॉलोनी के एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवर व नकदी सहित कुल 80 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। घर का ताला टूटा हुआ देख पड़ोसियों  ने पुलिस को सूचना दी। चोरी की जानकारी लगने पर पहुँचे  रिश्तेदारों का कहना था कि घर वाले अपने बेटे से मिलने के लिए दिल्ली गये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार राजेश जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके जीजा प्रवीण कुमार जैन आनंद कॉलोनी में रहते हैं। वे करीब 2 माह पूर्व परिवार के साथ गुरुग्राम दिल्ली अपने बेटे के पास गये थे और घर में ताला लगा हुआ था। 26 अगस्त को पड़ोसियों ने गृहस्वामी को सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। गृहस्वामी ने अपने साले को बताया कि घर में     सोने की 2 अँगूठियाँ, 2 जोड़ी टाप्स,  चेन, चाँदी की 2 जोड़ी पायल तथा नकदी 20 हजार रुपये रखे थे, जो कि अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गये हैं। 

Created On :   9 Oct 2019 8:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story