वीडियो रेसिपी : स्टार्टर के लिए घर पर बनाएं टेस्टी चिकन सीख कबाब

वीडियो रेसिपी : स्टार्टर के लिए घर पर बनाएं टेस्टी चिकन सीख कबाब

डिजिटल डेस्क। अगर आप हैं चिकन सीख कबाब खाने के शौकीन तो हमारी आज की रेसिपी आपके लिए ही है, क्योंकि आज चिकन सीख कबाब की होममेड रेसिपी आपको बताने जा रहे हैं। जो बहुत ही आसान और क्विक रेसिपी है। आप इसे घर पर हो रही पार्टी में स्टार्टर के तौर पर सर्व कर सकते है। चिकन सीख कबाब को पुदीना की चटनी के साथ खाया जाता है, इसलिए हम आपको चिकन सीख कबाब की रेसिपी के साथ ही पुदीने की चटनी की रेसिपी भी बता रहे हैं। जो सिर्फ पांच मिनट में बनकर तैयार हो जाती है। 

सामग्री

  • चिकन
  • धनिया पत्ती
  • पुदीना 
  • हरी मिर्च
  • भूनी प्याज
  • धनिया पाउडर
  • लाल मिर्च पाउडर
  • बेसन
  • नींबू
  • बटर
  • अंडा
  • अदरक लहसुन पेस्ट 
  • नमक
  • गरम मसाला
  • ऑयल
  • दही

Source- Cook With Raziya

 

Created On :   24 Sep 2019 7:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story