रेसिपी: कुछ मीठा खाने का मन है? अगर हां तो घर पर बनाएं बाजार जैसे नरम-नरम मोतीचूर के लड्डू, परिवार को दें मीठा सा सरप्राइज

  • अब बाजार जैसे लड्डू बनाना बेहद आसान
  • घर पर बनाएं घी से लथपथ मोतीचूर के लड्डू
  • मेहमानों को भी कराएं ट्राई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या लड्डू का नाम सुनते ही आपके मुंह में भी पानी आ जाता है? वैसे तो लड्डू कई तरह के होते हैं लेकिन मोदीचूर के लड्डुओं की बात की कुछ और होती है। इसके कुछ लोग बूंदी के लड्डू के नाम से जानते हैं। घी से लथपथ ये मिठाई मन खुश कर देती है। लेकिन क्या आपको पता है मार्केट जैसे नरम-नरम मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है? अगर नहीं तो हम आपके लिए शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। इस तरीके को फॉलो करेंगे तो आप भी परिवार को खुश कर देने वाली मिठाई झटपट बना लेंगे। तो चलिए जानते हैं मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

मोतीचूर लड्डू बनाने के लिए सामग्री

बेसन - 2 कप/300 ग्राम

पानी - 300 मिली

घी - तलने के लिए

चीनी - 1 कप/200-225 ग्राम

पानी - 1.5 कप

हरी इलायची

पीला फूड कलर

गुलाब जल

सूखे मेवे

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   1 Aug 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story