रेसिपी: अपने दोस्तों को कप केक खिलाकर करें फ्रेंडशिप डे विश, यहां जानें कप केक की आसान और शानदार रेसिपी

  • फ्रेंडशिप डे पर बनाएं अपने दोस्तों के लिए कप केक
  • कप केक खाकर दोस्त हो जाएंगे खुश
  • कप केक बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेंडशिप डे के दिन अधिकांश लोग अपने दोस्तों को खुश करने में लगे रहते हैं। हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपने दोस्तों को सरप्राइज देते हैं तो कुछ ना कुछ करके उनको स्पेशल फील करवाने की मदद करते हैं। अगर आप भी फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को खुश रखना चाहते हैं या उनके लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कप केक बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इस रेसिपी की मदद से आप आराम से ही घर पर स्वादिष्ट और एक दम आराम से कप केक बना पाएंगे। तो चलिए इस कप केक को बनाने की सामग्री और रेसिपी जानते हैं।

कप केक बनाने के लिए सामग्री

मैदा - 1/4 कप (35 ग्राम)

मकई का आटा - 1 बड़ा चम्मच

कोको पाउडर - 1 बड़ा चम्मच

चीनी पाउडर - 1/4 कप (35 ग्राम)

बेकिंग सोडा - 1/8 छोटा चम्मच

बेकिंग पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

जैतून का तेल - 1 बड़ा चम्मच

दूध - 3.5 बड़े चम्मच

सिरका - 1/2 छोटा चम्मच

वनीला एसेंस - 1/4 छोटा चम्मच

बादाम के टुकड़े - थोड़े से

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

Created On :   30 July 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story