रेसिपी: रक्षाबंधन पर बनाना चाहते हैं कुछ बेहद स्वादिष्ट, तो ट्राई करें रबड़ी की ये आसान रेसिपी

  • 9 को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार
  • परिवार के लिए बनाएं टेस्टी मिठाई
  • रबड़ी रहेगा अच्छा ऑप्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन की तैयारियां ज्यादातर घरों में शुरू हो गई होगी। बहनें, भाई से गिफ्ट मिलने के लिए बेहद खुश होंगी। दूसरी ओर भाई स्वादिष्ट मिठाई खाने के लिए एक्साइटेड होंगे। आज हम आपकी इसी खुशी को और ज्यादा बढ़ाने आए हैं। रक्षाबंधन के दिन आमतौर पर हमारे घर पेड़े या लड्डू आता है। लेकिन क्यों न इस बार रबड़ी से मुंह मीठा करवाया जाए? आज हम आपके लिए बाजार जैसी स्वादिष्ट रबड़ी बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आप इस रेसिपी को फॉलो करते हैं तो भाई आपके हाथ से बनी रबड़ी का फैन हो जाएंगे। साथ ही, आप सफाई का भी ध्यान रख सकेंगे। तो चलिए जानते हैं टेस्टी रबड़ी बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

रबड़ी बनाने के लिए सामग्री

Water (पानी)- 2-3 Tsp

Milk Full Cream (दूध )- 1 Litre

Saffron Milk (केसर दूध)- Some

Green Cardamom (हरी इलायची)- 2

Sugar (चीनी )- 6 Tbsp

White Bread (सफेद ब्रेड)- 2 Slice

Almondette Seeds/Chironji/Charoli (चिरोंजी)- Some

Pistachio (पिस्ता)- Some

Almonds(बादाम)- Some

Rose Petals(गुलाब की पंखुड़ियां)- Some

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   4 Aug 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story