रेसिपी: रक्षाबंधन पर घर की बनी मिठाई से कराएं भाई का मुंह मीठा, अब मार्केट की महंगी मिठाई बनाना बेहद आसान
- 9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार
- भाई का मुंह जरूर कराएं मीठा
- घर पर बनाएं मार्केट जैसी मिठाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और कुछ मीठा खिलाती हैं। हमारे घर आमतौर पर मिठाई बाहर से ही आती है। फिर चाहे वो त्योहार हो या पार्टी। लेकिन क्यों न इस रक्षाबंधन हम अपने हाथों से मिठाई बनाएं? आज हम आपके लिए एक ऐसी मिठाई बनाने के रेसिपी लेकर आए हैं जो मार्केट में काफी महंगी मिलती है। लेकिन घर पर आप इसे कुछ ही सामग्री का इस्तेमाल कर के झटपट बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बाजार जैसी स्वादिष्ट मिठाई बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
स्वादिष्ट मिठाई बनाने के लिए सामग्री
Foxnuts (मखाना) - Less than 1, Big Bowl
Cashew Nuts (काजू) – Less than 1/2 Bowl - 50 Gm
Sugar (चीनी) – Less than 1/2 Cup
Cardamom (इलायची) – 3 Pcs
Milk Powder (मिल्क पाउडर) - 1 Cup
Red Food Color (खाद्य रंग - लाल) - 3-4 Drops
Milk (दूध) – 3 Tbsp, Chilled
Melon Seeds (खरबूजे के बीज) - 1 Tbsp
Saffron Milk (केसर मिल्क) - As Required
Green Food Color (हरा खाद्य रंग) - 3-4 Drops
Silver Wark (चांदी का वर्क) – As Needed
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   30 July 2025 3:15 PM IST