कोहली की रिकॉर्ड पारी के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, कही ये बड़ी बात

कोहली की रिकॉर्ड पारी के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, कही ये बड़ी बात
हाईलाइट
  • कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया।
  • विराट कोहली ने अजहर का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत का स्कोर 274 रनों तक पहुंचाया। कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन शतक लागाया और 225 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए। इस पारी में विराट ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर पहली पारी में सर्वाधिक 121 रन बनाने का कीर्तिमान भी तोड़ दिया। कप्तान विराट को छोड़कर कोई और भारतीय बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नही पाया। इस रिकॉर्ड तोड़ पारी के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय टीम को ऐसी पारी की बेहद जरूरत थी।

 

 

 

 

अजहर का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी पारी के दौरान विराट ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अजहरुद्दीन  के नाम इंग्लैंड की धरती पर कप्तान के तौर पर पहली पारी में सर्वाधिक 121 रन बनाने का कीर्तिमान था, जिसे विराट ने 149 रनों की पारी खेलकर तोड़ दिया। 1990 में अजहर ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान यह शतकीय पारी पारी खेली थी और  रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। हालांकि भारतीय टीम यह टेस्ट मैच 247 रनों से हार गई थी। कप्तान कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया है।
 

 


 

 

भारत के कप्तान जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाए सर्वाधिक रन - 

2018 - विराट कोहलीः 149 रन

1990 - मो. अजहरुद्दीन: 121 रन

1952 - विजय हजारे: 89 रन

1971 - अजीत वाडेकर: 85 रन

1967 - मंसूर अली खान पटौदी : 64 रन
 

Created On :   3 Aug 2018 6:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story