- Dainik Bhaskar Hindi
- Other Sports
- PM Narendra Modi calls Paralympic gold-medalist Sumit Antil, appreciates his spirit of resilience
Paralympic Gold-Medalist: पीएम मोदी ने सुमित को फोन किया, बोले- इतनी कठिनाई के बाद भी आपने जिस प्रकार जीवन को ढाला, उससे नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी
हाईलाइट
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुमित अंतिल को फोन किया
- टोक्यो पैरालिंपिक में जैवेलियन गोल्ड जीतने पर बधाई दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुमित अंतिल को फोन किया और टोक्यो पैरालिंपिक में जेवेलियन गोल्ड जीतने पर बधाई दी।
फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने सुमित की प्रशंसा की और उनसे कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। पीएम ने कहा कि जीवन में इतनी कठिनाई आने के बाद भी आपने जिस प्रकार जीवन को ढाला है, उससे देश के नौजवानों बहुत बड़ी प्रेरणा मिलेगी। परिवार में भी संकट आए फिर भी सपने पूरे कर रहे हो बहुत बड़ी बात है ये। आपके कोच को साथ में जुड़े तमाम लोग और भी जितने साथी खिलाड़ी हैं उन सभी को बहुत बधाई।
#WATCH: PM Modi telephoned #SumitAntil &congratulated him on winning Gold & for a historic performance
— ANI (@ANI) August 30, 2021
PM told him that he made the nation proud&appreciated his spirit of resilience. He added that youngsters would be inspired by Sumit.He pointed that he has made his family proud pic.twitter.com/PwKnAGG0rS
बता दें कि हरियाणा के सोनीपत के 23 वर्षीय सुमित ने 2015 में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में घुटने के नीचे अपना बायां पैर खो दिया था। सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक क्लास एफ64 वर्ग में नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।सुमित ने फाइनल में 68.55 मीटर का थ्रो किया। उन्होंने नवंबर 2019 में सेट किए अपने 62.88 मीटर के थ्रो में सुधार किया।
सुमित ने पहले प्रयास में 66.95 मीटर के साथ फाइनल की शुरूआत की लेकिन उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर रहे। सुमित ने दूसरे प्रयास में 68.08, तीसरे में 65.27, चौथे में 66.71 मीटर का थ्रो किया जबकि उनका छठा और अंतिम थ्रो फाउल रहा। भारत का यह दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले महिला निशानेबाज अवनि लेखरा ने सोमवार सुबह 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 में स्वर्ण जीता था।
सुमित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरिआन ने 66.29 मीटर के थ्रो के साथ रजत जबकि श्रीलंका के दुलान कोदिथुवाकु ने 65.61 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। सुमित और बुरिआन ने पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ा जबकि श्रीलंका के एथलीट ने अपना निजी बेस्ट प्रदर्शन किया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
Tokyo Paralympics: अवनि ने शूटिंग में जीता गोल्ड, डिस्कस थ्रो में योगेश और जेवलिन में देवेंद्र ने जीता सिल्वर
Tokyo Paralympics: फाइनल में हारीं भाविना, रजत पदक से करना पड़ा संतोष, पीएम मोदी ने मेडल जीतने पर बाधाई दी
Tokyo Paralympic 2020: टोक्यो पैरालंपिक 2020 : भाविना का ऐतिहासिक दौर जारी, फाइनल में पहुंची
Tokyo Paralympic: भाविना फाइनल में पहुंची, पक्का किया रजत पदक
पैरालंपिक खेल: पहले दिन चीन ने जीते पांच गोल्ड