राष्ट्रीय: कोलकाता केस 11 दिन बाद खुला लॉ कॉलेज, पुलिस निगरानी के बीच छात्रों को मिला प्रवेश

कोलकाता, 7 जुलाई (आईएएनएस)। कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना के 11 दिन बाद कॉलेज को फिर से खोल दिया गया है। लॉ कॉलेज में सोमवार से क्लास शुरू की गई। हाईकोर्ट के आदेश पर लॉ कॉलेज में फिर से पढ़ाई शुरू की जा रही है।
साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के परिसर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है। कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को छात्रों को भी कड़ी पुलिस निगरानी में प्रवेश की अनुमति दी गई।
कॉलेज शिक्षक और अधिवक्ता सोमनाथ मुखर्जी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैं घटना के बारे में कुछ नहीं बोल सकता हूं, क्योंकि मैं उस समय यहां नहीं था। फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर कॉलेज खुल रहा है। गैंगरेप की घटना कानूनी मामला है, जिस पर कोर्ट ही सच्चाई को बता पाएगा।"
गैंगरेप की घटना के बाद से ही कॉलेज बंद था। इसको लेकर मामला कलकत्ता हाईकोर्ट गया। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने लॉ कॉलेज में कक्षाएं फिर से शुरू करने का आदेश दिया था। हालांकि, यूनियन रूम बंद रखने को कहा गया है, जहां गैगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था।
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था, "यूनियन रूम बंद रहना चाहिए और कॉलेज को नियमित आधार पर खोला जाना चाहिए।"
लॉ कॉलेज के एडवोकेट सोमनाथ मुखर्जी के मुताबिक, हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी पुलिस प्रशासन को भेजी गई थी, जहां से जवाब आया कि उन्हें शैक्षणिक उद्देश्य के लिए कॉलेज खोलने पर कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद सोमवार से कॉलेज खुल गया है।
बता दें कि 24 वर्षीय लॉ छात्रा के साथ 25 जून को कथित तौर पर कॉलेज परिसर में तीन छात्रों ने गैंगरेप किया था। मामला सामने आने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षा गार्ड को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसने कथित तौर पर छात्रा की मदद से इनकार किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 2:02 PM IST