- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रपटा पार कर रहे बाइक सवारों पर...
Jabalpur News: रपटा पार कर रहे बाइक सवारों पर मगरमच्छ का हमला

- खमरिया के रिठौरी का मामला, परियट नदी से लगे क्षेत्रों में फिर से बढ़ा मगरमच्छों का मूवमेंट
- वन विभाग का कहना है कि परियट नदी से लगे इलाकों में लगातार इस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं।
Jabalpur News: खमरिया-पनागर मार्ग पर स्थित ग्राम रिठौरी में रविवार को नाले का रपटा पार कर रहे बाइक सवार युवकों पर एक विशालकाय मगरमच्छ ने हमला कर दिया। शुक्र ये था कि मगरमच्छ के हमले में तेज रफ्तार से भाग रही बाइक अनियंत्रित तो हुई लेकिन उसमें सवार युवक किनारे पर जाकर गिरे। इसके कारण दोनों की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसी घटना पहली बार हुई है क्योंकि मगरमच्छ तो नाले में हर साल बारिश के दौरान पहुंच जाते हैं लेकिन इतना विशालकाय और हमलावर मगरमच्छ पहली बार देखा गया है।
लगातार हो रही बारिश के चलते परियट नदी में भी काफी पानी हो गया है, जिसके कारण आसपास के गांव व रहवासी क्षेत्रों में इन दिनों कई मगरमच्छ नदी से निकलकर मूवमेंट कर रहे हैं। इसकी वजह से सभी जगह दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि वन विभाग ने भी ग्रामीणों को सतर्क रहने और नालों के पुल-पुलियों से गुजरने के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
कई जगहाें पर मिले मगरमच्छ के बच्चे -खमरिया के रिठौरी, मटामर समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में विगत कुछ दिनों से मगरमच्छ के बच्चे दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि परियट नदी से लगे इलाकों में लगातार इस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं। दरअसल परियट नदी में काफी मगरमच्छ रहते हैं, जो गर्मी के दौरान सूखे स्थानों पर अंडे देते हैं, जिनमें से अब बच्चे निकल रहे हैं।
परियट नदी से लगे खमरिया और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल बारिश के दौरान इसी तरह की परेशानी रहती है। परियट नदी में काफी संख्या में मगरमच्छ हैं, जो नदी का जलस्तर बढ़ने पर बाहर निकलकर आसपास के नाले-नालियों में फैल जाते हैं। विगत वर्ष तो घाना के समीप वसुंधरा काॅलोनी में कई खाली प्लाॅटों में भरे पानी के अंदर मगरमच्छों ने डेरा डाल लिया था और कई घरों की कंजरवेंसी तक पहुंच गए थे।
वैसे ही हालात इन दिनों भी देखे जा सकते हैं। ग्रामीणों और काॅलोनीवासियों का आरोप है कि वन विभाग और प्रशासन से हर साल इस मामले को लेकर शिकायतें की जाती हैं लेकिन आज तक कोई ठोस व्यवस्थाएं नहीं की गईं।
Created On :   7 July 2025 6:32 PM IST