Jabalpur News: मानसून में अलर्ट हुआ रेलवे, ट्रैक पर बढ़ाई पेट्राेलिंग, चौकीदारों की भी कर दी तैनाती

मानसून में अलर्ट हुआ रेलवे, ट्रैक पर बढ़ाई पेट्राेलिंग, चौकीदारों की भी कर दी तैनाती
  • पमरे जीएम ने दिए निर्देश-संरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, सतर्क हुए अधिकारी
  • अधिकारियों द्वारा विद्युतीकृत क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण भी किया जा रहा है।
  • इंजीनियरों व अधिकारियों को बारिश, तूफान या माैसम में बदलाव की स्थिति में हर तरह से तैयार रहने कहा है।

Jabalpur News: मानूसन के दौरान तेज बारिश और तूफान की संभावना के मद्देनजर रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पश्चिम मध्य रेल ने मानसून के दौरान सुरक्षित ट्रेन संचालन हेतु सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और ट्रैक पर लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संवेदनशील रेलखंडों में संबंधित अनुभाग इंजीनियरों द्वारा समीक्षा और निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे सभी स्थानों पर चौकीदार, पेट्रोलमैन तैनात किए गए हैं।

पश्चिम मध्य रेल की जीएम श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने मानसून के दौरान संरक्षा को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित इंजीनियरों व अधिकारियों को बारिश, तूफान या माैसम में बदलाव की स्थिति में हर तरह से तैयार रहने कहा है।

पटरियों की निगरानी, एयरब्रिज गार्डों की पेट्रोलिंग

तेज बारिश के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटरियों की स्थिति की निगरानी के लिए पेट्रोलमैन, एयरब्रिज गार्ड द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिया और नालियों की सफाई के काम में भी तेजी लाई गई है। पानी के ठहराव को रोकने के लिए विशेष रूप से यार्डों व ट्रैक क्षेत्रों में जल निकासी बनाने के साथ ही मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

अनावश्यक पेड़ों की शाखाओं की पहचान के लिए अधिकारियों द्वारा विद्युतीकृत क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण भी किया जा रहा है। ओवरहेड उपकरण व ओएचई लाइन को नुकसान पहुंचाने की संभावना वाले पेड़ों की कटाई व छंटाई भी की जा रही है।

संचार उपकरणों का रख-रखाव

इस दौरान संचार उपकरणों के उचित रख-रखाव के अंतर्गत सिग्नलिंग केबल की मैगरिंग व वॉकी-टॉकी को पूरी तरह से चार्ज कर रखा जा रहा है।

Created On :   5 July 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story