Jabalpur News: तेज रफ्तार कार का कोहराम, टक्कर लगने से 3 गाय व एक बछड़े की मौत

तेज रफ्तार कार का कोहराम, टक्कर लगने से 3 गाय व एक बछड़े की मौत
  • गोराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी की घटना, मौके से भागा कार चालक
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में कार सवारों का पता लगाया जा रहा है।

Jabalpur News: गोराबाजार थाना क्षेत्र में बिलहरी स्थित छोटे हनुमान मंदिर के पास शनिवार की रात एक कार चालक ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से कार चलाते हुए चालक ने 4 गायों व 1 बछड़े को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पांचों मवेशी कार में फंसकर काफी दूर तक घिसटे, जिससे 3 गाय व 1 बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 1 गाय की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर टक्कर के बाद कार कुलाटी खाकर पलट गई और चालक कार से उतरकर भाग गया। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बीती रात 3 बजे के करीब तिलहरी की ओर से आ रही नीले रंग की कार का चालक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए बिलहरी हनुमान मंदिर के पास पहुंचा, वहां पर सड़क पर गायें बैठी थीं। रफ्तार अधिक होेने के कारण उसे सड़क पर बैठी गायें नजर नहीं आईं और चालक ने गायों को कुचल दिया। कार में फंसकर गायें कुछ दूर तक घिसटती चली गईं। इसके बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होे गई। हादसे के बाद कार चालक कार से उतरकर भाग गया।

क्षेत्रीय लोगों ने दी सूचना

उधर कार पलटने के दौरान तेज धमाका जैसा सुनकर आसपास रहने वाले लोग घरों के बाहर निकल आये। उन्होंने देखा कि सड़क पर गायों के शव पड़े थे, वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक कार पलटी हुई पड़ी थी। घटनास्थल पर कार की टूटी हुई नंबर प्लेट भी पड़ी थी, उसमें सीई 9179 नंबर लिखा था। पुलिस ने मौके से कार व नंबर प्लेट जब्त कर ली है। पुलिस द्वारा कार का नंबर एमपी 20 सीई 9179 होना बताया गया है, उस आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

घायल गाय को भेजा दयोदय

पुलिस के अनुसार रात में हुई घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सड़क से मवेशियों के शवों को व घायल गाय को उठवाकर अधारताल स्थित वेटरनरी काॅलेज पहुंचाया गया, वहां पर घायल गाय का इलाज कराकर दयोदय गौशाला भेजा गया है, वहीं मृत हुए 4 मवेशियों का पीएम कराया गया है।

वायरल हुआ घटना का वीडियो

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराते हुए निकल जाती है। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में कार सवारों का पता लगाया जा रहा है।

Created On :   7 July 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story