जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल: पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर ओवैसी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर साधा निशाना, कहा- 'सुरक्षा में बड़ी चूक हुई तो दें इस्तीफा'

- 26 लोगों को धर्म पूछकर की मारी गोली
- हमले में हुई बड़ी चूक
- आतंकी हमले पर मांगेंगे जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहलगाम में हुए 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस मामले में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है, जिसको लेकर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि वे इसकी जिम्मेदारी लेते है तो पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते? ये बयान ओवैसी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में पत्रकारों को दिया था। उन्होंने आगे कहा कि इस हमले का जवाब केंद्र की मोदी से मानसून सत्र के दौरान भी करेंगे।
असदुद्दीन ओवैसी उस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने थे, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया के सामने प्रमुखता से रखने गए थे। इस दौरान वे बहरीन, सऊदी अरब, कुवैद और अल्जीरिया की यात्रा पर गए थे। बता दें कि केंद्र सरकार ने बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया था।
पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले उपराज्यपाल?
मनोज सिन्हा ने हाल में एक अखबार को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहलगाम हमला खुफिया विफलता की वजह से हुआ है। इसकी जिम्मेदारी उन्होंने ली है। इस बयान पर ओवैसी ने कहा, 'अगर उन्होंने (जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने) जिम्मेदारी ली है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। पहलगाम में 26 भारतीयों को उनका धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला गया, क्योंकि वे हिंदू थे। अगर उपराज्यपाल को इतनी पीड़ा हो रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा, '26 लोगों की हत्या उनका धर्म पूछकर कर दी गई और आप (जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल) यह बात तब कह रहे हैं जब आपका कार्यकाल समाप्त होने वाला है।'
पहलगाम हमले के लिए कौन जिम्मेदार?
AIMIM प्रमुख ने कहा, 'हम मोदी सरकार से पूछेंगे कि पहलगाम हमले के लिए कौन जिम्मेदार है? इस हमले के लिए कौन जवाबदेह है? आतंकवादी वहां कैसे पहुंचे और मौके पर पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी? हम आगामी संसद सत्र में सरकार से ये सवाल पूछेंगे।'
Created On :   17 July 2025 8:20 PM IST