Monsoon Session 2025: पहलगाम हमले को लेकर लोकसभा में चर्चा शुरू, अमित शाह बोले- ' कल पहलगाम हमले के तीन आतंकी ढेर'

पहलगाम हमले को लेकर लोकसभा में चर्चा शुरू, अमित शाह बोले-  कल पहलगाम हमले के तीन आतंकी ढेर
  • संसद मानसून सत्र का आज सातवां दिन
  • ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी
  • ऑपरेशन महादेव का भी हुआ जिक्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अहम चर्चा हो रही है। सोमवार को इस मामले पर 16 घंटे तक चर्चा जारी थी। दोपहर में शुरू हुई सदन की कार्यवाही रात को 1 बजकर 50 मिनट से ज्यादा चली है। इस दौरान कई मौकों पर सत्ता और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला देखने को मिला है। आज भी सदन में गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है। सदन का माहौल गर्माया हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह तीखी बोली बोल रहे हैं और विपक्षियों पर लगातार हमलावर हैं। पीएम मोदी भी शाम 7 बजे सदन को संबोधित करेंगे और समापन भाषण देंगे।

अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह ने सदन को संबोधित करते हुए कहा है कि, 'पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।' आगे उन्होंने कहा कि, 'एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।'

ऑपरेशन महादेव पर बोले अमित शाह

अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव को लेकर कहा है कि, 'कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी - सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की। ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल। अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था। और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था। बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए।'

अमित शाह की विपक्ष पर तीखी प्रतिक्रिया

अमित शाह ने विपक्षियों को घेरते हुए कहा है कि, 'मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं।'

पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात

अमित शाह ने आगे बताया कि, 'पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी - मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता। मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी।'

केंद्रीय गृह मंत्री ने एनआईए को लेकर दिया बयान

केंद्रीय गृह मंत्री को प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई। आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी। कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया। कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था।'

पी. चिंदबरम के बयान पर अमित शाह की तीखी बोली

अमित शाह ने कांग्रेस के प्रश्नों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'कल वे (कांग्रेस) हमसे पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हम सत्ता में हैं। मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?'

पाकिस्तान को घुसकर मारा- अमित शाह

अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया है कि, हमने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, लेकिन इसमें एक भी सिविलयन को नुकसान नहीं पहुंचा है। जब उरी में हमला हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक की फिर पुलवाम में हमला हुआ तो हमने एयर सट्राइक से जवाब दिया। पहलगाम में हमला हुआ तो हमने इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर उसको घुसकर मारा है और 9 से भी ज्यादा आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।

विपक्षियों पर अमित शाह के तीखे बोल

अमित शाह ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया। मुझे लगा था कि यह खबर सुनकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, 'मगर स्याही पड़ गई इनके चेहरे पर'। यह कैसी राजनीति है?'

गौरव गोगोई के बयान पर पलटवार

अमित शाह ने गौरव गोगोई के बयान पर कहा है कि, 'कल गौरव गोगोई ने कहा कि मोदी जी 24 अप्रैल को पहलगाम की बजाय बिहार गए थे। पहलगाम हमले के समय मोदी जी विदेश में थे। जिस दिन मोदी जी बिहार गए, उस दिन पहलगाम में सिर्फ़ राहुल गांधी थे और कोई नहीं। अगर देश के नागरिकों पर ऐसा हमला होता है तो प्रधानमंत्री का कर्तव्य है कि वे इसका करारा जवाब दें।'

सीसीएस की बैठक पर सदन में बयान

अमित शाह ने सीसीएस की बैठक को लेकर कहा, '30 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आज़ादी दी गई थी। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इस हमले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सुरक्षाबलों ने 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया।'

जवाहर लाल नेहरू पर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने आगे बताया कि, 1962 के युद्ध में 38000 वर्ग मीटर का हिस्सा अक्साई चीन को दे दिया गया था और उस समय जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि वहां एक घास का तिनका भी नहीं उगता है तो क्या ही करेंगे? इसके आगे राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन के साथ एमओयू किया था, उस एमओयू को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद उन्होंने कहा कि, जब हमारे सैनिक चीन के साथ आंख से आंख मिलाकर बैठे थे, उस समय राहुल गांधी चीनियों से बैठक करने में व्यस्थ थे। सारे आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है। अगर ये विभाजन स्वीकार नहीं करते तो आज ये दिन देखना ही नहीं पड़ता।

चिंदबरम पर बरसे अमित शाह

पी. चिंदबरम के बयान पर अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा? हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे। हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं। उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं। इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। अगर वे पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ। 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं।'

आतंकी को जहां मारते हैं, वहीं गाड़ते हैं- अमित शाह

अमति शाह ने आगे कहा है कि, पहले किसी के जनाजे में दस-दस हजार लोग उमड़ते थे लेकिन अब जो भी आतंकी जहां भी मारा जाता है। उसको वहीं ही गाड़ दिया जाता है। हमारी सरकार में किसी को भी आतंकी के जनाजे में भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं है।

सुरक्षा परिषद में भारत के ना होने पर बोले अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा है कि, 'आज चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में है और भारत नहीं है। मोदी जी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हिस्सा बने। इसके लिए जवाहरलाल नेहरू का रुख जिम्मेदार है। जब हमारे जवान डोकलाम में चीनी सैनिकों का सामना कर रहे थे, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठक कर रहे थे। चीन के लिए यह प्रेम जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, राहुल गांधी से तीन पीढ़ियों तक चला आ रहा है।'

सीजफायर पर बोले अमित शाह

सीजफायर पर अमित शाह ने कहा कि, 'पाकिस्तान के छह रडार सिस्टम नष्ट कर दिए गए। उन्होंने हमारे रिहायशी इलाकों पर हमला किया, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमने केवल उनके हवाई ठिकानों पर हमला किया और उनकी हमलावर क्षमताओं को बर्बाद कर दिया। हमारे सशस्त्र बल अक्षुण्य थे। और उनकी हमलावर क्षमताएं नष्ट कर दी गईं। पाकिस्तान के पास आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था इसलिए 10 मई को पाकिस्तानी DGMO ने हमारे DGMO को फोन किया और हमने शाम 5 बजे संघर्ष रोक दिया।'

Created On :   29 July 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story