चुनाव साल और आरोपो का सिलसिला: बिहार के कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर किया पलटवार

- चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो चुके हैं-पम्पू यादव
- चिराग पर बरसे तेजस्वी, कहा आपका लगाव बिहार से कम और कुर्सी से ज़्यादा
- फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग करे चिराग पासल- मनोज झा
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर तेजी से चल रह है। आरजेडी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर कहा हम लगातार कहते आ रहे हैं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो चुका है। अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' हो गए हैं। चिराग पासवान इस पर सिर्फ़ अफ़सोस ज़ाहिर कर रहे हैं, यानी वे मान रहे हैं कि वे सरकार का हिस्सा हैं, लेकिन अफ़सोस ज़ाहिर करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। इससे पता चलता है कि वे एक कमज़ोर मंत्री हैं, एक कमज़ोर सहयोगी हैं। आप इस सरकार में हैं जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार का है और एक इंजन अपराध का है और आप सिर्फ़ अफ़सोस ज़ाहिर कर रहे हैं, आपने क्या कार्रवाई की? यानी भ्रष्टाचार होता रहेगा, लेकिन आप कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, इससे पता चलता है कि आपका लगाव बिहार से कम और कुर्सी से ज़्यादा है।
आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पास्वान के बयान पर कहा, आप तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बहुत करीबी हैं, फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल जाएगी, बिहार क्यों नहीं जाएगी? मैं ये नहीं कह रहा कि आप इस्तीफा दें, लेकिन फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग करे, कौन ज़िम्मेदार है? आप प्रशासन कहते हैं, शासन में कौन है? प्रशासन कहकर पर्दा डालने की कोशिश मत कीजिए, खुलकर कहिए, आप केंद्रीय मंत्रिमंडल में हैं।
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो चुके हैं। प्रशांत किशोर को चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए। प्रशांत जी परेशान आत्मा हैं। चिराग जी उधर छोड़िए और इधर आइए। हम चाहते हैं कि इधर आइए। सभी को पता है कि अगर ये कुछ भी सीट जीतेंगे तो JDU के लिए दिक्कत होगी, नीतीश जी के लिए दिक्कत है। महागठबंधन में भी एक दो लोग हैं। चिराग जी को अगर उधर पसंद नहीं है तो हम उनका स्वागत करेंगे।
Created On :   27 July 2025 3:30 PM IST