बिहार विधानसभा चुनाव 2025: ध्वस्त हो चुकी है राज्य की कानून व्यवस्था.. दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा अपराधियों का मनोबल, सीएम नीतीश पर तेजप्रताप यादव का तीखा हमला

ध्वस्त हो चुकी है राज्य की कानून व्यवस्था.. दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा अपराधियों का मनोबल, सीएम नीतीश पर तेजप्रताप यादव का तीखा हमला
  • बिहार में आए दिन हो रहीं आपराधिक घटनाएं
  • विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर
  • तेजप्रताप यादव ने सरकार के अपराधियों के कब्जे में होने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आए दिन मर्डर, किडनैपिंग और अन्य आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। इन्हें लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री और आरजेडी के नेता तेज प्रताप ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा, 'नीतीश कुमार अब पूरी तरह से अक्षम हो चुके हैं। वे सरकार नहीं चला पा रहे हैं और प्रशासनिक नियंत्रण उनके हाथ से निकल चुका है। राज्य में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और हर दिन नई वारदातें सामने आ रही हैं।'

सरकार अपराधियों के कब्जे में

इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके शह पर ही अपराधी इतने निडर होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'सरकार पूरी तरह से अपराधियों के कब्जे में है। न तो पुलिस कार्रवाई करती है, न ही आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।' इसके साथ ही आरजेडी नेता ने यह भी दावा किया कि ऐसा अराजक माहौल ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार गिर जाएगी।

जनता के सामने लाउंगा नाम

वहीं हाल ही में परिवार और पार्टी से बेदखल किए जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं और हर परिस्तिथी का डटकर सामना करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं। जिन 4-5 लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची है, मैं जल्द ही उनके नाम जनता के सामने लाऊंगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'बिहार की जनता सब देख रही है कि राजद के कुछ चुनिंदा लोगों की वजह से मुझे पार्टी से बाहर किया गया. लोगों को मेरे स्वभाव और नीयत की अच्छी तरह समझ है। लेकिन मेरे सहज स्वभाव का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची है।'

Created On :   14 July 2025 12:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story