बम से उड़ा दूंगा: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, अभियुक्त से पूछताछ जारी

- चिराग को धमकी देने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बिहार राजनीति में घमासान
- पुलिस मेराज से कर रही पूछताछ
डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी समस्तीपुर से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी का नाम 21 वर्षीय मोहम्मद मेराज बताया जा रहा है। मेराज ने बीते शुक्रवार को पासवना को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकी भरा कमेंट किया था, इस मामले की रिपोर्ट पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने पटना के साइबर थाना में दर्ज करवाई थी।
जानिए पूरा मामला
इस साल के अंत में बिहार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर पूरे प्रदेश में राजतीकि घमासान मचा हुआ है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान चुनाव को देखते हुए राजनीति में सक्रिय हो गए है और उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि इस बार उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।
इस बीच उन्हें इंस्टाग्राम पर कमेंट किया और कहा कि 20 जुलाई के पहले तक आपको (पासवान) बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई। पटना साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद मेराज को रविवार गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि, अभी तक मामले की पुष्टी नहीं हो पाई है कि आरोपी ने पासवान को धमकी किस कारण से दी है। पुलिस मेराज से अभी पूछताछ कर रही है।
शक के घेरे में बिहार की कानून व्यवस्था
दरअसल, इस मामले के बाद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार और पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए थे कि आखिर कब तक बिहार की जनता हत्याओं की भेट चढ़ते रहेंगे। इसके बाद जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत की लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है, लेकिन नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल उठाना गलत बात है। आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की पार्टी और जेडीयू दोनों शामिल है।
Created On :   13 July 2025 9:10 PM IST