SIR 2.0 on Prashant Kishore: 'अगर जब जनता आपके खिलाफ हो जाएगी तो कोई...' प्रशांत किशोर ने एसआईआर 2.0 को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, पटना। मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए दूसरे चरण की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) लागू करने की घोषणा कर दी है। इसको लेकर जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने पहली प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर लागू करने से क्या हुआ। इससे कुछ लोगों को परेशानी हुई थी। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है।
प्रशांत किशोर ने दी ये प्रतिक्रिया
जन सुराज संस्थापक का कहना है, "SIR बिहार में किया गया, इससे क्या फर्क पड़ा? क्या किसी का नाम काटा गया? कुछ लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, वो किसी का नाम हटाना चाहेगी, किसी को डराना चाहेगी और किसी को परेशान करना चाहेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर जब जनता आपके खिलाफ हो जाएगी तो कोई भी SIR या FIR कर दें, आपको बचाने वाला कोई नहीं होगा।" उनका आगे कहना है कि बंगाल में बीजेपी के साथ भी ऐसा ही हुआ था। इसलिए बीजेपी को यहां भी जितनी ताकत लगानी है, लगा ले। इसका जवाब तो जनता देने वाली है।
बिहार में अंतिम सूची की जारी
बिहार एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि राज्य में वोटर लिस्ट को दूरुस्त कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि वहां पर करीब 7.42 करोड़ मतदाताओं की आखिरी सूची पिछली 30 सितंबर को प्रकाशित कर दी गई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में, 6 नवंबर और 11 नवंबर को होने वाले हैं। और इनके नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
आयोग ने कहा कि इस एसआईआर करने के लिए अंतिम रुप रेखा तैयार कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) के साथ पहले ही दो मीटिंग हो गई हैं। इसके बाद कई सीईओ ने अपनी पिछली की गई एसआईआर की लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी हैं।
दूसरे चरण में इन राज्यों में होगी SIR
मुख्य निर्वाचन आयोग ज्ञानेश कुमार ने आज बताया कि बिहार में एसआईआर का काम पूरा कर लिया गया है। इसके बाद अब भारत के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर करवाई जाएगी। वहीं, दूसरे चरण में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में एसआईआर का काम शुरू किया जाएगा।
Created On :   27 Oct 2025 10:42 PM IST












