Bihar Assembly Monsoon Session 2025: विपक्ष ने की SIR वापस लेने की मांग, सदन में जमकर किया हंगामा, 'चुप्पी तोड़ो' जैसे लगाए नारे

विपक्ष ने की SIR वापस लेने की मांग, सदन में जमकर किया हंगामा, चुप्पी तोड़ो जैसे लगाए नारे
  • बिहार विधानसभा में मानसून सत्र शुरू
  • विपक्ष ने SIR की वापसी की मांग के साथ किया हंगामा
  • 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा सदन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में मानसून सत्र शुरू हो गया है। आज (22 जुलाई) इसका दूसरा दिन है। सत्र में कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा में भारी हंगामा शुरू हो गया था। विपक्ष के विधायक राज्यसभा में बैनर के साथ पहुंचे हैं। सीएम नीतीश कुमार और केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को वापस ले लिया जाए। विपक्ष के जोरदार हंगामे को मद्देनजर रखते हुए सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

विपक्ष ने की नारेबाजी

विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है, साथ ही 'चुप्पी तोड़ो और मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए हैं। लेकिन पूरे कारनामे के बीच नीतीश कुमार की मुस्कान कम नहीं हुई थी। आरजेडी के अधिकांश विधायक काला कुर्ता पहनकर सदन पहुंचे थे। ये देखकर विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा भी था कि, काला-काला पहनकर आ गए हैं जी? बैठ जाइए। काला कपड़ा में अच्छा नहीं लग रहे हैं आप लोग। जनता देख रही है कि आफ लोग क्या व्यवहार कर रहे हैं।

विपक्षी अपनी सीट पर हुए खड़े

इतना ही नहीं बल्कि जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीट पर खड़े हो गए थे और हंगामा करने लगे थे। सदन कार्यवाही के शुरू होने से पहले ही विपक्षी नेताओं ने मेन गेट पर जाम लगा दिया था। साथ ही पक्ष के विधायकों को भी अंदर जाने से रोक दिया था।

2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित

विधानसभा में जब विपक्ष की नारेबाजियां बढ़ने लगीं तो सदन में कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। 2 बजे के बाद ही आगे की कार्यवाही शुरू होगी।

Created On :   22 July 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story