Brijbhushan's meeting with CM Yogi: सीएम योगी से बृजभूषण शरण सिंह ने लंबे समय बाद की मुलाकात, कहा- 'मुझपर आरोप लगा था तब से सीएम..'

सीएम योगी से बृजभूषण शरण सिंह ने लंबे समय बाद की मुलाकात, कहा- मुझपर आरोप लगा था तब से सीएम..
  • सीएम योगी और बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात
  • सीएम योगी आदित्यनाथ का एक कार्यक्रम हुआ था रद्द
  • महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बाद से उनकी ये पहली मीटिंग

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी ये मीटिंग पूरे 31 महीने बाद हुई है। ये बैठक किसी पॉलिटिकल मुद्दे को लेकर नहीं थी, बल्कि एक नॉर्मल मुलाकात थी। बता दें कि महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बाद से उनकी भाजपा के बड़े नेता के साथ पहली मुलाकात है।

पूर्व सांसद ने ये मुलाकात बीते सोमवार को की थी। उसके बाद आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, 'जीवन में उतार चढ़ाव होता रहता है। करीब 31 महीने बाद योगी जी से मिला हूं। 2023 जनवरी में मुझ पर आरोप लगा था तब से सीएम से कोई बात नहीं हुई थी। जब मुझ पर आरोप लगा था, तभी तय कर लिया था कि ये लड़ाई मेरी है और मैं ही इसे लडूंगा।'

सीएम योगी का हुआ था एक कार्यक्रम रद्द

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि साल 2023 की जनवरी में सीएम योगी का एक कार्यक्रम रद्द हुआ था, तब से अभी तक उनकी और मेरी एक बार भी मुलाकात नहीं हुई हैं। मैने उस दौरान कहा था कि सीएम योगी जब भी बुलाएंगे, तब में जाऊंगा। ये मीटिंग पॉलिटिक नहीं थी बल्कि एक आम मीटिंग थी।

दरअसल, इस मुलाकात को बृजभूषण ने शिष्टाचार बताया हैं। वहीं, सियासी गलियारों में इस मीटिंग को एक बड़े राजनीतिक डेवलपमेंट के लिहाज से देखा जा रहा है क्योंकि यूपी में साल 2027 में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। इसलिए पूर्वांचल की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

महिला पहलवानों ने लगाए थे आरोप

बीजेपी की दो दिग्गज नेताओं की ये मीटिंग लंबे समय के बाद हुई हैं। इस मुलाकात के लिए बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की कोशिशों के बाद यह संभव हो पाया है। आपको बता दें कि बृजभूषण बीजेपी के कई बार के सांसद रहे हैं, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले उन पर आरोप लगे थे कि महिला पहलवानों के साथ उन्होंने छेड़खानी की थी, इसकी वजह से पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था और उनकी जगह बेटे करण सिंह को दे दिया था। वह चुनाव जीत भी गए थे।

बृजभूषण के एक बेटे प्रतीक सिंह गोंडा सदर से बीजेपी विधायक है और दूसरे बेटे करण सिंह कैसरंगज से बीजेपी सांसद हैं। वे दोनों ही अक्सर सीएम योगी से मुलाकात करते रहते हैं।

Created On :   22 July 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story