उपराष्ट्रपति चुनाव: चुनाव आयोग ने रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की

चुनाव आयोग ने रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की
  • राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव गरिमा जैन रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
  • राज्यसभा सचिवालय के निदेशक विजय कुमार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
  • चुनाव आयोग मानसून सत्र में ही उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की तैयारी में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की। नियम के मुताबिक , लोकसभा के महासचिव या राज्यसभा के महासचिव को बारी-बारी से रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया जाता है। पिछले उपराष्ट्रपति चुनाव में, लोकसभा के महासचिव को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था। अबकी बार आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय के निदेशक विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।


आपको बता दें कुछ दिन पहले जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, उनके इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था। संसद में मानसून सत्र भी चल रहा है। भारतीय निर्वाचन मानसून सत्र के बीच में ही उपराष्ट्रपति चुनाव कराने चाहते है। इसके लिए अब चुनाव आयोग ने इलेक्शन करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत भारत के निर्वाचन आयोग को भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव कराने का अधिकार प्राप्त है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 की धारा 3 के अंतर्गत, चुनाव आयोग, केंद्र सरकार के परामर्श से, एक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करता है, जिसका कार्यालय नई दिल्ली में होता है। निर्वाचन आयोग एक या एक से अधिक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त कर सकता है। चुनाव आयोग ने विधि एवं न्याय मंत्रालय के परामर्श और राज्य सभा के माननीय उपसभापति की सहमति से, राज्य सभा के महासचिव को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

Created On :   25 July 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story